छत्तीसगढ़

05-Mar-2019 10:10:30 am
Posted Date

चिटफं ड कम्पनिया रमन राज में फ ली फू ली निवेशकों का पैसा ले उड़ी -कांग्रेस

० निवेशकों का पैसा वापस हो रहा तब भी रमन को पीड़ा हो रही 
रायपुर, 05 मार्च । पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह द्वारा  दिये गए बयान चिटफंड निवेशकों की रकम वापसी का गलत श्रेय ले रही भूपेश सरकार का कांग्रेस ने कड़ा प्रतिवाद किया है प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि अपने राज में फर्जी चिट फंड कम्पनियो को प्रश्रय देने वाले रमन सिंह को जब निवेशकों का पैसा वापस होने की प्रक्रिया शुरू हो  रही है तब भी पीड़ा हो रही है। मुख्यमंत्री रहते हुए रमन सिंह ,उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी ,उनकी पत्नी वीणा सिंह खुद चिट फंड कम्पनियो के दफ्तरों का उद्घटान करते थे ।सरकारी रोजगार मेलो में स्टाल लगा कर चिटफंड कम्पनिया प्रदेश के भोले भाले युवाओ को एजेंट की नौकरियों पर रखते थे ।जिस कम्पनी का उद्घाटन स्वयम मुख्यमंत्री और मंत्री करते थे  युवा उस पर स्वाभाविक तौर पर भरोसा करके नौकरियां कर रहे थे ।चिट फंड कम्पनी के एजेंट के रूप में इन लोगो ने अपने परिचितों मित्रो रिस्तेदारो का पैसा लगवाया ।जब कम्पनिया भाग गई तब इन कम्पनियो का उद्घाटन करने वाले लोगो ने इन्ही गरीब एजेंटो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवा दिया कम्पनियो के मालिकों को व्यवसाय समेट कर भागने दिया।मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष में रहते एजेंटो और निवेशकों की लड़ाई लड़ी और आश्वासन दिया था कि कांग्रेस की सरकार बनते ही एजेंटो के मुकदमे वापस होंगे तथा चिटफंड कम्पनियो की सम्पत्तियां जप्त कर निवेशकों के पैसे वापस किये जायेंगे ।राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मुकदमे वापसी और निवेशकों की रकम वापसी की प्रक्रिया शुरू कर दी है विभिन्न कम्पनियो के निवेशको से आवेदन मंगाने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है शीघ्र ही मान न्यायाधीश की देख रेख में इसका परीक्षण कर कार्यवाही की जाएगी ।अपनी सरकार के समय प्रदेश के लाखों लोगों के साथ हुए इस धोखेधड़ी रोक पाने में असफल रमन सिंह आज जब कांग्रेस सरकार एजेंटो और निवेशकों के हित में सकारात्मक और प्रभावी कदम उठा रही है तो घडिय़ाली आंसू बहा रहे है।

Share On WhatsApp