आज के मुख्य समाचार

05-Mar-2019 10:05:40 am
Posted Date

राजीव गांधी की हत्या एक हादसा थी या आतंकी घटना?

0-वीके सिंह का दिग्विजय सिंह से सवाल
रांची ,05 मार्च । कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह नेता पुलवामा आतंकी हमले को हादसा बताकर घिर गए हैं. दिग्विजय के इस बयान की जमकर आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए उनसे सवाल पूछा- मैं दिग्विजय सिंह जी से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या हादसा थी या आतंकी घटना?
इस दौरान वीके सिंह ने यह भी कहा कि अनुमान के तौर पर भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक में 250 आतंकी मारे गए हैं। रांची में पत्रकारों ने बात करते हुए वीके सिंह ने कहा, मैं पूरे सम्मान के साथ दिग्विजय सिंह से पूछना चाहता हूं कि राजीव गांधी की हत्या एक दुर्घटना थी या आतंकी घटना? मेरे इस सवाल का वह जवाब दे दें, बाकी बाद में बात में करेंगे।
वीके सिंह के अलावा प्रकाश जावड़ेकर ने भी दिग्विजय सिंह के बयान की आलोचना की. उन्होंने कहा, कांग्रेस को क्या हो गया है? देश की जनभावना से एकदम उलट बात करते हैं. सेना की जानकारी को झुठला रहे हैं. ऐसा किसी लोकतांत्रिक देश में नहीं होता जहां सेना पर ही भरोसा नहीं किया जाता.
आपको बता दें दिग्विजय सिंह ही नहीं, नवजोत सिंह सिद्धू, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव सीताराम येचुरी, कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और एचडी कुमारस्वामी समेत विपक्ष के कई नेता सरकार से एयर स्ट्राइक को लेकर सवाल पूछ चुके हैं और मोदी सरकार से एयर स्ट्राइक के सबूत देने की मांग की है.

Share On WhatsApp