आज के मुख्य समाचार

17-Jul-2018 9:35:53 am
Posted Date

इंसान नहीं अब रोबोट करेंगे सीवर की सफाई By

किसी इंसान को गटर में उतार कर सफाई कराना आम बात है. हर थोड़े दिन पर गटर के गैस की वजह से मजदूरों के मरने की खबरें आती रहती हैं. आप अगर इन सब खबरों से परेशान होते हैं तो कोई बात नहीं अब जल्दी ही इस समस्या का समाधान आने वाला है. सरकार ने तो नहीं, पर तकनिकी ने जरुर इस समस्या का निदान ढूंढ लिया है. खबर यह है कि अब रोबोट गटर में उतरा करेंगे.

इसकी शुरुआत केरल से होने वाली है जहां सीवेज साफ़ करने की जिम्मेदारी अब रोबोट उठाने वाले हैं और इस तरह इंसानों का गटर में उतरना बंद हो जाएगा. समाचार के मुताबिक ‘बंडीकूट’ नाम के रोबोट का ईजाद जेन रोबोटिकस ने किया है. ये रोबोट सीवर में उतर कर गन्दगी साफ़ करेंगे.

केरल वाटर अथॉरिटी (KWA) और केरल स्टार्टअप मिशन (KSUM) ने हाल ही में एक एमओयु पर हस्ताक्षर किया है जिसमें तकनिकी हस्तांतरण की बात की गयी है और इसमें रोबोट का इस्तेमाल भी शामिल है. मुख्यमंत्री निवास पर इस एमओयु पर हस्ताक्षर किया गया है.

Share On WhatsApp