छत्तीसगढ़

04-Mar-2019 1:10:53 pm
Posted Date

पत्रकारिता विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह , विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास

रायपुर, 04 मार्च । कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर का चतुर्थ दीक्षांत समारोह सोमवार, 4 मार्च 2019 को अपरान्ह 3 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, विज्ञान महाविद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह के मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध पत्रकार  ओम थानवी (नई दिल्ली) होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री  उमेश पटेल, विधायक  सत्यनारायण शर्मा एवं महापौर  प्रमोद दुबे जी की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।  विद्यार्थियों को दीक्षांत शपथ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डा.) सिंह परमार दिलाएंगे। 
विद्यार्थियों ने किया पूर्वाभ्यास 
चतुर्थ दीक्षांत समारोह का पूर्वाभ्यास आज रविवार को दोपहर 1.00 बजे से समारोह स्थल पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम, साइंस कालेज परिसर में किया गया। समारोह का पूर्वाभ्यास पल- प्रतिपल के अनुसार किया गया।
पूर्वाभ्यास में कुलपति प्रो. (डा.) सिंह परमार, विद्यापरिषद के सदस्यगण प्रो. (डा.) वीरबाला अग्रवाल, डा. शाहिद अली,  पंकज नयन पाण्डे,  नृपेन्द्र कुमार शर्मा, डा. आशुतोष मंडावी, डा. नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, डा. राजेन्द्र मोहंती, कुलसचिव डा. अतुल कुमार तिवारी एवं सभी स्वर्ण पदक तथा उपाधि प्राप्त करने वाले दीक्षार्थी शामिल हुए। समारोह आयोजन समिति के सभी सदस्यों ने मंच व्यवस्था, बैठक व्यवस्था, गणवेश वितरण आदि का पूर्वाभ्यास किया। 
पिछली बार की तरह इस बार भी दीक्षांत समारोह परंपरागत भारतीय वेशभूषा में होगा। समारोह के मुख्य अतिथि, अध्यक्ष, विशिष्ट अतिथिगण, कुलपति, कार्य परिषद, विद्यापरिषद के सदस्यगण एवं कुलसचिव कोसा रंग की जैकेट एवं साफा पहनेंगे। स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों को सफेद कुर्ता- पायजामा, स्ट्राल और साफा तथा छात्राएं कोसा रंग की प्लेन साड़ी पहनेंगी। विद्यार्थियों को साफा एवं स्ट्राल विश्वविद्यालय की ओर से समारोह स्थल पर प्रदान किए जाएंगे।
चार शोधार्थियों को मिलेगी पी.एच-डी. की उपाधि - दीक्षांत समारोह में चार शोधार्थियों को पी.एच-डी. की उपाधि प्रदान की जाएगी। पी.एच-डी. की उपाधि प्राप्त करने वालों में  नृपेन्द्र कुमार शर्मा,  संजय कुमार,  राकेश कुमार पाण्डेय एवं  राजेश कुमार शामिल हैं।
नौ विद्यार्थियों को मिलेंगे स्वर्ण पदक - सत्र 2018 की प्रावीण्य सूची में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली कु. गीतिका ब्रह्मभट्ट (एम.ए.-एमसी), कु. निशा ठाकुर (एम.एस.डब्ल्यू.), कु. निधि भारद्वाज(बी.ए.- जेएमसी), कु. खुशबू सोनी (एम.एससी.- ईएम), कु. मोनिका दुबे (बी.एस-सी. – ईएम),  रजत वाधवानी (एम.जे.), कु. शुभांगी खंडेलवाल (एम.ए.- एपीआर), कु. सुरभि अग्रवाल (एम.बी.ए.- एचआरडी) एवं कु. ज्योति वर्मा (एम.बी.ए.  एचए) को विश्वविद्यालय का स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा। साथ ही प्रावीण्य सूची में द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रावीण्य प्रमाणपत्र प्रदान किए जाएंगे। इस बार कुल 259 विद्यार्थियों को उपाधि प्रदान की जाएंगी। 

Share On WhatsApp