Posted Date
नयी दिल्ली ,04 मार्च । सरकारी स्वामित्व वाली भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने सोमवार को कहा कि वह दिल्ली-चंडीगढ़ राजमार्ग पर बिजली से चलने वाले वाहनों के लिए सौर-ऊर्जा आधारित चार्जरों का नेटवर्क विकसित कर रही है। भारी उद्योग विभाग की फेम (फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्यूफैक्चरिंग ऑफ (हाइब्रिड) एंड इलेक्ट्रिकल व्हिक्ल्स इन इंडिया) योजना के तहत यह परियोजना चलायी जा रही है। भेल ने बीएसई को जानकारी दी है, करीब 250 किलोमीटर लंबे दिल्ली-चंडीगढ़ मार्ग पर बिजली चालित वाहनों के लिए चार्जर लगाए जाने से ऐसे वाहन रखने वालों में दूसरे शहरों में जाने का विश्वास पैदा होगा। इसी कड़ी में भारी उद्योग विभाग के सचिव ए आर सिहाग ने भेल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अतुल सोबती की उपस्थिति में हरियाणा में पहले चार्जिंग स्टेशन का उद्घाटन किया।
Share On WhatsApp