छत्तीसगढ़

04-Mar-2019 1:04:27 pm
Posted Date

महाशिवरात्रि पर शिवालयों में गूंजे बम बम भोले के जयकारे

सत्यनारायण बाबा धाम में हजारों की संख्या में श्रद्घालु पहुंच, 

जगह-जगह हुआ रूद्राभिषेक व भंडारा
न्याय साक्षी/रायगढ़। आज सोमवार को शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। शहर के सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी है। शिवालयों में ऊं नम: शिवाय के जयकारे गुजयमान हो रहे हैं महाशिवरात्रि पर गौरीशंकर मंदिर, निकले महादेव मंदिर,पहाड़ मंदिर, केवड़ाबाड़ी शिवमंदिर, कोसमनारा स्थित सत्यनारायण बाबाधाम, मनकामेश्वर मंदिर सहित अन्य शिवालयों में भक्तों ने भगवान शंकर की विशेष पूजा-अर्चना किया जा रहा है। कोसमनारा स्थित बाबाधाम में दोपहर 1 बजे तक 50 हजार से अधिक श्रद्घालुओं ने भगवान भोलेनाथ के दर्शन किए। शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक के साथ जलाभिषेक किया जा रहा है।  शिवालयों में पूजा के लिए विशेष इंतजाम किए गए थे। लोगों ने शिवलिंग का जलाभिषेक कर बिल्व पत्र, ऋतुफल, पुष्प, चंदन, घी, दही, दूध, अक्षत, आक, शक्कर और भांग से अभिषेक व पूजा-अर्चना कर रहे हैं। शिवालयों में आज तडक़े 5 बजे से ही विशेष पूजा अर्चना के रूप में शंख, घंट ध्वनि, मंदिर की घंटियां बजने लगी और श्रद्धालू भक्तों का तांता लगने के साथ-साथ अनेक शिवालयों में रूद्राभिषेक यज्ञ भी शुरू हो गया। सुबह 9 बजते-बजते सभी शिवालयों मे श्रद्धालू भक्तों विशेषकर महिलाओं की भारी भीड़ जूटने लगी और सुबह-सुबह नहा-धोकर साफ कपड़े पहनकर,  पूजा की थाल मे जल दूग्ध, पुष्प, चंदन, बेल पत्र, धूप दीप लेकर पहुंचे भक्तों ने शिवलिंग पर धूप दीप तथा जल के रूप में अपनी श्रद्धा अर्पित कर महाकाल से आशीर्वाद प्राप्त किया।
सोमवार को महाशिवरात्रि पर शिवालयों में ओम नम: शिवाय की गूंज रही है। सुबह से शहर के सभी शिवमंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का दौर चलता रहा है। शहर के गौरीशंकर मंदिर में सुबह से ही श्रद्घालुओं पूजा करने पहुंच रहे हैं। वहीं  यहां सुबह से  ऊ नम: शिवाय के पंचाक्षरी मंत्र का जाप किया जा रहा है।  कोसमनारा स्थित बाबाधाम में सुबह से ही लोगों की भीड़ जुटने शुरू हो गई थी। बाबाधाम में दर्शन करने के लिए शहर के लोगों के अलावा आसपास ग्रामीण इलाकों के साथ ओडिशा, जांजगीर-चांपा, झारखंड के अलावा अन्य क्षेत्र के लोग सत्यनारायण बाबाधाम बाबा के दर्शन करने हजारों की  संख्या में श्रद्घालु पहुंचे हुए हैं। सुबह 4 बजे से दोपहर करीब 1 बजे तक करीब 50 हजार से अधिक लोगों ने बाबा के दर्शन कर चुके है। श्रद्घालु दर्शन करने के लिए कतार में लगे हुए हैं। महिलाएं, युवक-युवतियों के अलावा बुजुर्ग व बच्चे भारी संख्या में बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचे रहे हैं। सत्यनारायण बाबा धाम में दूरदराज से आए श्रद्घालुओं के लिए विशेष व्यवस्था की थी। उधर पंडरीपानी के पास स्थित कैलाशपति धाम मनकामेश्वर मंदिर में भगवान शंकर की विशेष पूजा-अर्चना के साथ जलाभिषेक किया गया। वहीं स्थानीय निकले महादेव मंदिर, फौजदारपारा स्थित शिवमंदिर, गजमार पहाड़ी में स्थित शिवमंदिर, केवड़ाबाड़ी के पास स्थित शिवमंदिर, बेलादुला में स्थि नीलमाधव मंदिर, जगदंबा मंदिर, नील कंठेश्वर महादेव मंदिर व बूजी भवन में स्थित पंचमुखी हनुमान सांई मंदिर एवं सिद्घ पीपलाक्ष महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की जा रही है।

Share On WhatsApp