शिवा की एक्शन से भरपूर फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास परफॉर्म नहीं कर रही है. 14 नवंबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने चार दिनों में ही भारत में सभी भाषाओं में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. साथ ही दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर भी फिल्म ने सफलता हासिल की है.
एक्शन फिल्म ने 24 करोड़ रुपये कमाए. इसने सूर्या की स्टार पावर और फिल्म की मास अपील का आगाज किया का प्रमाण है. हालांकि दूसरे दिन फिल्म का ग्राफ गिरा और फिल्म ने सिंगल डिजिट में कमाई दी. शुक्रवार को फिल्म ने 9.5 करोड़ रुपये (नेट) का कलेक्शन किया.
वहीं रिलीज के तीसरे दिन कंगुवा ने अपने बॉक्स ऑफिस नंबरों में मामूली उछाल देखा, जिसने 9.85 करोड़ रुपये कमाए. पहले रविवार यानी चौथे दिन फिल्म ने 10.50 करोड़ रुपये की कमाई की. चार दिनों के बाद कंगुवा ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर कुल लगभग 53.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है.
मेकर्स कंगुवा के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में टाइम टू टाइम अपडेट दे रहे हैं. फिल्म ने अपने पहले दिन दुनिया भर में 53.85 करोड़ रुपये की भारी कमाई की. वहीं दूसरे दिन 89.32 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. रविवार (17 नवंबर) को मेकर्स ने तीसरे दिन का वर्ल्डवाइड कलेक्शन के में अपडेट दिया है. मेकर्स ने अनुसार, कंगुवा ने दुनियाभर में 127.64 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.
जहां फैंस और दर्शक कंगुवा के हाई-ऑक्टेन एक्शन और सूर्या की बेहतरीन एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं, वहीं, फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट और भारी भरकम साउंड डिजाइन की आलोचनाएं की हैं. इन समीक्षाओं को लेकर मेकर्स केई ज्ञानवेल राजा ने फैंस और दर्शकों को आश्वस्त किया है कि भविष्य में सिनेमाई अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बदलाव किए जाएंगे. उन्होंने फीडबैक का सीधे तौर पर जवाब दिया है.
Share On WhatsApp