नईदिल्ली। देशभर में मौसम करवट बदल चुका है और उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है। कई इलाकों में तो तापमान 15 डिग्री तक जा पहुंचा है, जिसके चलते सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहता है।मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, मध्यप्रदेश और राजस्थान समेत कई जगहों पर घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है।दूसरी तरफ दक्षिण भारत में तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, रायलसीमा और केरल में बारिश की संभावना है।
लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में भी ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। प्रदूषण के चलते दिन में धूप नहीं निकल रही है, जिससे तापमान में भी गिरावट आ रही है।मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3 दिन दिल्ली में ठंड, कोहरे और प्रदूषण का असर देखने को मिलेगा।आज दिल्ली के ज्यादातर इलाके में घना कोहरा छाया रह सकता है, जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। साथ ही अधिकतम तापमान 24 डिग्री और न्यूनतम 15 डिग्री रह सकता है।
उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रात के वक्त ठिठुराने वाली ठंड पडऩा शुरू हो गई। आज यहां कुछ इलाकों में घना कोहरा छाया रहा।इसी के साथ मौसम विभाग ने राजस्थान में आने वाले दिनों में ठंडक बढऩे की संभावना जताई है। प्रदेश के सीकर जिले में तापमान गिरकर 7.5 डिग्री तक पहुंच गया है।बताया जा रहा है कि उत्तर-पश्चिमी राज्यों में अगले 5 दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है।
दिल्ली में कोहरे का कोहराम, कम विजिबिलिटी के कारण 80 से ज्यादा ट्रेनें लेट
ट्रेनों के परिचालन पर कोहरे का असर जारी है। कम विजिबिलिटी के कारण मंगलवार को कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं। दिल्ली आने-जाने वाली ट्रेनों पर काफी असर देखा जा रहा है। दिल्ली में भारी प्रदूषण के चलते यहां विजिबिलिटी कम है। यात्री सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ट्रेनों की देरी से चलने की लगातार शिकायत कर रहे हैं। बीते कुछ दिनों से कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं।
मंगलवार सुबह 7 बजे दिल्ली के कई इलाकों में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 500 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। दिल्ली का औसत एक्यूआई 494 रिकॉर्ड किया गया, जो इस सीजन में सर्वाधिक है। यानी राजधानी में आज सीजन की सबसे खराब हवा रही। कोहरे के कारण ट्रेनों की रफ्तार धीमी पड़ जाती है इसी के चलते ट्रेनें देरी से चल रही हैं। कई ट्रेन सात से आठ घंटे लेट चल रही हैं।
दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन क्लासेज शुरू की जा रही हैं। हालांकि 10वीं और 12वीं के छात्रों को स्कूल जाने की इजाजत है, जिन्हें मास्क दिए जाएंगे। दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा था कि दिल्ली की सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है।
Share On WhatsApp