व्यापार

16-Nov-2024 6:16:00 pm
Posted Date

एनटीपीसी समेत इस हफ्ते आ रहे ये 3 नये आईपीओ

नई दिल्ली  । शेयर मार्केट में चल रही गिरावट के बीच आईपीओ मार्केट भी सुस्त नजर आ रहा है। अगले हफ्ते प्राइमरी मार्केट में सिर्फ 3 नये आईपीओ लॉन्च होंगे। इसमें भी केवल एक ही  मेनबोर्ड आईपीओ हैं और 2 एसएमई आईपीओ हैं। इसके अलावा अगले हफ्ते 3 कंपनियों के शेयर भी स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट होंगे। ये तीनों एसएमई कंपनियां हैं। आइए जानते हैं कि अगले हफ्ते कौन-कौन से आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं।
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिये 19 नवंबर को खुलेगा और 22 नवंबर को बंद होगा। यह 10,000 करोड़ रुपये का एक मेनबोर्ड आईपीओ है। इस आईपीओ में एक लॉट 138 शेयरों का है। आईपीओ में शेयरों की लिस्टिंग 27 नवंबर को होगी। ग्रे मार्केट में शनिवार सुबह यह शेयर 108 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 1.40 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा। इस तरह यह शेयर 1.30 फीसदी के प्रीमियम के साथ 109.4 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। आईपीओ में प्राइस बैंड 102 से 108 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।
यह 99.07 करोड़ रुपये का एक एसएमई आईपीओ है। यह सब्सक्रिप्शन के लिए 22 नवंबर को खुलेगा और 26 नवंबर को बंद होगा। शेयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी। आईपीओ में एक लॉट 600 शेयरों का है। ग्रे मार्केट में यह शेयर अच्छे-खासे प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखा है। शनिवार सुबह यह शेयर ग्रे मार्केट में 226 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले 220 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। इस तरह यह शेयर 97.35 फीसदी के प्रीमियम के साथ 446 रुपये पर लिस्ट हो सकता है। इस आईपीओ में प्राइस बैंड 214 से 226 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। यह 61.20 करोड़ रुपये का एक एसएमई आईपीओ है। यह आईपीओ 21 नवंबर को खुलेगा और 27 नवंबर को बंद होगा। आईपीओ में एक लॉट 600 शेयरों का है। इस आईपीओ में शयरों की लिस्टिंग 29 नवंबर को होगी।

 

Share On WhatsApp