छत्तीसगढ़

03-Mar-2019 12:35:56 pm
Posted Date

भव्य अल्पना बनाकर महिलाओं ने दिया मतदान जागरूकता का संदेश

रायगढ़/ मतदाता जागरूकता अभियान (स्वीप) के तहत आज रायगढ़ बोइरदादर स्टेडियम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने भव्य अल्पना से स्वीप बनाकर लोकसभा निर्वाचन के लिए मतदान जागरूकता का संदेश दिया। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने सभी को मतदान करने तथा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं पोषण अभियान की शपथ दिलाई। इस मौके पर स्वीप कार्यक्रम में लोकसभा निर्वाचन के लिए विशेष योगदान के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
    भव्य एवं खूबसूरत अल्पना में मतदान जागरूकता के लिए संदेश लिखे गए थे एवं इंटरनेशनल एसोसियेशन ऑफ लायन क्लब द्वारा रंगोली बनायी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टी.के.जाटवर, श्री मनोज श्रीवास्तव, सुपरवाइजर श्रीमती बीना पुरसेठ, श्रीमती दीपा सिंह सहित सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका एवं महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थी।  
 

Share On WhatsApp