छत्तीसगढ़

03-Mar-2019 12:35:14 pm
Posted Date

स्वच्छ भारत मिशन की ओर से महिला स्वच्छता (माहवारी प्रबंधन) पर सम्मेलन का आयोजन

रायगढ़/ स्वच्छ भारत मिशन की ओर से महिला स्वच्छता (माहवारी प्रबंधन) विषय पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने कहा कि माहवारी के दिनों में महिलाएं अच्छे नैपकिन का उपयोग करें। महिलाओं के स्वंय के स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए और अंदरूनी बीमारियों से अपनी रक्षा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी महिलाएं माहवारी के दौरान अच्छे नैपकिन का उपयोग करें हमें अपने व्यवहार एवं सोच में परिवर्तन करने की जरूरत है एवं गांव की सभी महिलाएं कपड़े के बजाए नैपकिन का प्रयोग करें। उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत 135 ग्राम पंचायतों के लिए वेंडिग मशीन एवं एनश्योवटर मशीन आई है। उन्होंने कहा कि जो भी आंगनबाड़ी यह मशीन लगाने में रूचि लेंगे उन्हें यह मशीन दी जाएगी। उन्होंने बताया कि नैपकिन पैकिंग करने पर महिलाओं को आमदनी होगी  वहीं स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी अच्छा कार्य होगा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री टी.के.जाटवर, सुपरवाइजर बीना पुरसेठ, आंगनबाड़ी कार्यकता एवं सहायिका एवं महिला स्व-सहायता समूह की महिलाएं उपस्थित थे। 

Share On WhatsApp