छत्तीसगढ़

02-Mar-2019 11:00:56 am
Posted Date

हिंदी के पेपर में पूछा स्वच्छता में छात्रों का क्या योगदान

रायगढ़। जिले में 142 परीक्षा केन्द्र में शुरू हुई बोर्ड परीक्षा में पहले दिन 555 छात्र अनुपस्थित रहे हैं। शुक्रवार को दसवी के हिंदी के पेपर में स्वच्छ भारत मिशन की छाप दिखी है और हाई स्कूल के छात्रों से स्वच्छता में उनका योगदान पर निबंध लिखने कहा गया था जिससे छात्रों ने अपनी बुद्धि कौशल के अनुसार स्वच्छता पर लेख लिखा है।    जिले में शुक्रवार से बोर्ड परीक्षा शुरू हो गई। शिक्षा विभाग ने142 परीक्षा केन्द्रों के लिए उडऩदस्ते की 9 टीमें बनाई थी लेकिन हिंदी के पेपर में किसी तरह का नकल प्रकरण नहीं बन सका है। बोर्ड ने इस बार उत्तर पुस्तिकाओं में बदलाव किया है और छात्रों के नाम एवं रोल नंबर अंकित वाली उत्तरपुस्तिकाएं दी गई है। बोर्ड ने इस बार उत्तरपुस्तिका के आकार में भी बदलाव किया है। इसके अलावा गोपनीयता बनाए रखने के लिए इस बार मूल्यांकन से पहले उत्तर पुस्तिकाओं में स्टीकर लगाने का भी सिस्टम बदल गया है। जिसके कारण कई परीक्षा केन्द्रो में शिक्षक नए नियमों के चक्कर में उलझे रहे।

 

Share On WhatsApp