छत्तीसगढ़

02-Mar-2019 10:42:25 am
Posted Date

आयुष्मान योजना से जुडऩे सवा लाख बस्तरवासियों ने कराया पंजीयन

जगदलपुर, 02 मार्च । केंद्र सरकार द्वारा पांच लाख रूपए तक की चिकित्सा सुविधा के साथ शुरू की गई आयुष्मान भारत योजना के लाभ के लिए पंजीकृत परिवारों को अगले छह माह और इंतजार करना पड़ सकता है। इसका तात्पर्य यह हुआ कि यह योजना अगले सितंबर से ही शुरू हो पायेगी। इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत बस्तर जिले के 1 लाख 35 हजार 270 परिवारों ने अपना पंजीयन कराया है। 
इस संबंध में राज्य शासन द्वारा इस योजना को भविष्य में संचालित किया जायेगा या नहीं यह बाद में सुनिश्चित किया जायेगा। इस संबंध में यह स्मरणीय है कि पूर्व भाजपा शासन ने प्रदेश में इसको प्रभावशील किया था। जिससे पांच लाख रूपए तक की चिकित्सा सुविधा का उपचार मरीजों को दिया जा रहा था। अब सरकार बदल चुकी है और इस संबंध में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव की ईच्छा इस आयुष्मान योजना के प्रति बंद करने की है। उन्होंने इसके स्थान पर लोगों को शासकीय अस्पतालों से ही मरीजों को निशुल्क ईलाज कराने की सुविधा प्रदान करने की ईच्छा जताई है। इस उपचार में राशि की कोई सीमा तय नहीं की गई है। स्वास्थ्य विभाग के सूत्र इस संबंध में बताते हैं कि इस संबंध में आयुष्मान भारत योजना को सितंबर 2019 तक ही चालू करने का निर्देश है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी देेवेन्द्र नाग ने कहा है कि अभी यह योजना सितंबर 2019 तक ही संचालित करने के निर्देश है। इसके उपरांत यह योजना आगे संचालित होगी या नहीं इसका निर्णिय राज्य सरकार तय करेगी। 

Share On WhatsApp