आज के मुख्य समाचार

02-Mar-2019 10:29:40 am
Posted Date

हिज्बुल्लाह को लेकर सीरिया ने ब्रटेन की निंदा

बेरूत ,02 मार्च । सीरिया ने लेबनानी आंदोलन हिज्बुल्लाह को आतंकवादी संगठन के रूप में सूचीबद्ध करने के ब्रिटने के इरादे की निंदा की है और इसे ब्रिटेन के अरब देशों के प्रति ऐतिहासिक शत्रुता के सबूत के रूप में लिया। सीरिया के विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। 
ब्रिटेन के गृहमंत्री साजिद जावीद ने सोमवार को घोषणा की कि वह हिजबुल्ला के राजनीतिक एवं सैन्य बलों को पूरी तरह से प्रतिबंधित करने, इस आंदोलन की सदस्यता का अपराधीकरण और 10 साल तक की जेल की सजा का प्रावधान करने को लेकर एक सरकारी विधेयक संसद में पेश कर रहे हैं। सीरियाई सरकारी टेलीविजन ने मंत्रालय के हवाले से हिजबुल्लाह को आतंकवादी संगठनों की सूची में शामिल करने के ब्रिटने के फैसले की कड़े शब्दों में निंदा और कहा यह फैसला अरब दुनिया के खिलाफ ब्रिटेन की ऐतिहासिक दुश्मनी की पुष्टि करता है। मंत्रालय ने कहा कि ब्रिटेन ने इस बीच, कट्टरपंथी विचारों वाले कई समूहों को पनाह दिया है। बयान में कहा गया, हिजबुल्ला की वैधता अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर द्वारा सुनिश्चित की गई है। ईरान समर्थित हिज़्बुल्लाह एक अर्धसैनिक और राजनीतिक संगठन जिसकी स्थापना 1980 के दशक में हुई। यह लेबनान की शिया आबादी में उत्पन्न हुआ है। समूह ने शुरू में दक्षिणी लेबनान पर इजराइल के कब्जे को समाप्त करने का लक्ष्य रखा था। हिजबुल्लाह की सैन्य शाखा भी वर्तमान में सीरिया में सक्रिय है जहां वह राष्ट्रपति बशर असद की सरकार की ओर से लड़ रही है।

Share On WhatsApp