छत्तीसगढ़

01-Mar-2019 12:55:07 pm
Posted Date

पुलिस और प्रशासन की टीम ने नाबालिक की शादी होने से बचाया

जांजगीर- चाम्पा, 1 मार्च । जिला के  बिर्रा  पुलिस और जैजैपुर परियोजना अधिकारी एवं पूरी टीम ने दिनांक 28.02.2019 दिन  गुरुवार  रात्रि मे  किकिऱदा   में बाल विवाह होने की सूचना महिला एवं बाल विकास विभाग जांजगीर को मिला था।  उक्त सूचना के आधार पर जांच हेतु साम को 6 बजे  ग्राम किकिरदा गए ।  वहाँ पर गजानंद प्रसाद दुबे की पुत्री श्वेता दुबे जिसकी जन्मतिथि अंक सूची के आधार पर 08.06.2002 है, जो वर्तमान में 16 वर्ष 08 माह उम्र हो रही है । जिसकी शादी दिव्य कुमार त्रिपाठी पिता शेषराज त्रिपाठी ग्राम बिरकोर जिला महासमुंद के साथ हो रही है जो कि वास्तव में बाल विवाह अंतर्गत आता है । अत: उनके माता पिता से मिलकर उन्हें समझाईस दी गई कि लडक़ी के 18 वर्ष पूर्ण होने पश्चात ही आज बराती आने वाली थी मगर उनके द्वारा शादी रोकने के लिये सहमत हुए एवं महिला बाल विकास परियोजक जैजैपुर पर्यवेक्षक सुनीता नामदेव , प्रतिभा देवांगन, लक्ष्मी भारतेंदु, बसंत सिदार एवं अशोक बाई विजय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता  रेवती चंद्रा, एवं धनेश्वरी चौहान एवं थाना बिर्रा से थाना प्रभारी आर. के. तोड़े, स उ नि ललित केशकर, प्र. आर. किशोर दीवान, आर. दीपेंद्र मधुकर साथ ही बालिका के माता पिता एवं स्वम बालिका श्वेता को शपत दिलाया गया 18 वर्ष पूर्ण होने के बाद ही शादी करेगी। शादी स्थगित की गई। 

Share On WhatsApp