छत्तीसगढ़

01-Mar-2019 12:52:58 pm
Posted Date

रंग-गुलाल-पिचकारियों की थोक दुकानें सजकर तैयार

रायपुर, 01 मार्च । रंगो के पर्व होली को महज 20 दिन का समय शेष रह गया है। राजधानी में होली का रंग अब चढऩे लगा है। शहर के बाजारों में रंग-गुलाल, पिचकारियों का थोक बाजार सजकर तैयार है। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी होली में मुखौटों के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। 
होली पर्व के नजदीक आते ही बाजार में धीरे-धीरे रौनकता बढऩे लगी है। शहर के बाजारों में होली सामग्री, रंग-गुलाल, पिचकारी की थोक दुकानें भी सजकर तैयार है। गोलबाजार, शास्त्रीबाजार में रंग-गुलाल की थोक दुकानों में फुटकर व्यापारियों द्वारा खरीददारी भी शुरू हो गई है। प्रतिवर्ष यहां रंग-गुलाल का थोक कारोबार करने वाले व्यापारियों की माने तो होली पर्व के लिए बाजार पूरी तरह से तैयार है। दूर-दराज के फुटकर व्यापारियों द्वारा खरीददारी भी शुरू हो गई है। वर्तमान में बाजार अभी ठंडा है, लेकिन होली पर्व के नजदीक आते ही बाजार में ग्राहकी तेज हो जाएगी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बच्चों को लुभाने के लिए बाजार में तरह-तरह की पिचकारियों की पूरी रेंज मौजूद है। कार्टून पात्र वाले पिचकारियों की डिमांड अभी से शुरू हो गई है। फुटकर व्यापारी भी नए तरह के पिचकारियां लेना पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा इस बार भी कैमिकलयुक्त रंग पर प्रतिबंध लगाया गया है, लिहाजा फुटकर व्यापारी अभी साधारण गुलाल, खुशबू वाला गुलाल, सााधारण रंग, पानी के गुब्बारे, रंगीन चश्मा, रंगीन विग जैसे सामान्य होली सामग्रियां खरीद रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मुखौटों के विक्रय पर लगा प्रतिबंध इस वर्ष भी लागू है, लिहाजा मुखौटों का विक्रय नहीं किया जा रहा है। 

Share On WhatsApp