छत्तीसगढ़

01-Mar-2019 12:52:10 pm
Posted Date

आज से दसवीं की परीक्षा प्रारंभ, बारहवीं की परीक्षा कल से होगी शुरू

० दसवीं की परीक्षा में 388320 विद्यार्थी हुए शामिल, 2231 केंद्रों में परीक्षा का हुआ संचालन 
रायपुर, 01 मार्च । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी दसवीं, बारहवीं की परीक्षाएं सत्र 2018-19 के लिए आयोजित की जा रही है। मंडल के परीक्षा विभाग के सचिव द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज से दसवीं की परीक्षाएं विधिवत प्रारंभ हो गई है। दो मार्च से बारहवीं की परीक्षाएं प्रारंभ होगी। 
जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस वर्ष बोर्ड ने पहली बार ओएमआर प्रिंटेड शीट वाली उत्तरपुस्तिका का उपयोग किया है। इस प्रयोग से विद्यार्थियों को प्रश्रों का उत्तर हल करने में 15 मिनट का अधिक समय मिलेगा। बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। परीक्षा में नकल न होने देने के कड़े इंतजाम किए गए हैं। विज्ञप्ति में बताया गया कि इस वर्ष दसवीं में 388320 विद्यार्थियों का पंजीयन हुआ है। परीक्षा के प्रदेश भर में 2231 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। केंद्राध्यक्षों को किसी भी स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन से तत्काल सहयोग लेने के लिए निर्देशित किया गया है। परीक्षा केंद्रों में 186 परीक्षा केंद्रों को बोर्ड ने संवेदन एवं अतिसंवेदनशील माना है। यहां पर जिला पुलिस अधीक्षक से केंद्राध्यक्षों को शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया गया है। पहला पेपर दसवीं के विद्यार्थियों ने आज भाषा विशिष्ट (हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, उर्दू) की परीक्षा दी है। अब तक परीक्षा केंद्रों से किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति की सूचना नहीं मिली है। विद्यार्थियों के लिए परीक्षा का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। परीक्षा कक्ष में प्रवेश बाबत मंडल ने प्रवेश पत्र के अभाव में परीक्षार्थियों को प्रवेश नहीं देने का निर्देश केंद्राध्यक्षों को दिया है। इस वर्ष उत्तर पुस्तिका के मामले में भी बोर्ड ने व्यापक बदलाव किया है। बदलाव के तहत मुख्य उत्तर पुस्तिका के उपरांत पूरक उत्तरपुस्तिका देने का प्रावधान समाप्त कर दिया गया है। मुख्य उत्तरपुस्तिका में 20 पृष्ठों के बजाय 40 पृष्ठों को जोड़ा गया है। उत्तर पुस्तिका ओएमआर शीट से लेस है जिसमें विद्यार्थियों के नाम रोल नंबर विषय का नाम एवं दिनांक मुद्रित करवाया गया है। 

Share On WhatsApp