छत्तीसगढ़

01-Mar-2019 12:51:33 pm
Posted Date

बिजली की नई दरें घोषित, 10 फीसदी कम की गई

0-राज्य विद्युत नियामक आयोग ने नई दरें जारी की
रायपुर, 01 मार्च । छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग ने बिजली की नई दरें घोषित कर दी हैं। इसके अनुसार घरेलू उपभोक्ताओं की दरों में न्यूनतम 10 फीसदी की कमी की गई है, कृषि उपभोक्ताओं की बिजली की दरों में भी 10 फीसदी तक की कमी की गई है। इस तरह नई दरों में हर श्रेणी के उपभोक्ताओं को राहत दी गई है।
विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष डीएस मिश्रा ने गुरूवार को प्रेस कांफ्रेस में वर्ष 2009-20 के लिए विद्युत की नई दरें घोषित की है। उन्होंने कहा कि विद्युत वितरण कंपनी द्वारा वार्षिक राजस्व जरूरत 15 हजार 455 करोड़ से घटाकर 13 हजार 295 करोड़ मान्य किया गया है। 100 यूनिट प्रतिमाह की खपत करने वाले उपभोक्ताओं के प्रति यूनिट दर 3.76 रूपए से घटाकर 3.40 रूपए की गई है। इसी तरह 100 से 200 यूनिट तक खपत करने वाले उपभोक्ताओं की प्रति यूनिट दर 3.80 रूपए से घटाकर 3.60 रूपए की गई है। विद्युत दरों में की गई कमी का लाभ करीब 91 फीसदी प्रतिशत घरेलू उपभोक्ताओं को मिलेगा। 
कृषि पंपों के लिए बिजली की दरों में 30 पैसे प्रति यूनिट की कमी की गई है। प्रचलित दर 4.70 रूपए से घटाकर 4.40 रूपए प्रति यूनिट की गई है। कृषि सिंचाई पंप कनेक्शन पर वर्तमान में प्रभावशाली पॉवर फैक्टर अधिभार को खत्म कर दिया गया है, जिससे किसानों को विशेष राहत मिलेगी। किसान 40 वॉट के स्थान पर अपने खेतों की रखवाली के लिए अधिकतम 100 वॉट तक के भार में स्वीकृत किए गए हैं।

Share On WhatsApp