मुंबई । होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने आज देश की पहली फ्लैक्स-फ्यूल से चलने वाली बाइक सीबी300एफ को लॉन्च कर दी है। यह भारत की पहली 300सीसी फ्लेक्स-फ्यूल मोटरसाइकिल है। ग्राहक अब अपने डीलरशिप पर 2024 होंडा सीबी300एफ फ्लेक्स-फ्यूल बुक कर सकते हैं। इस बाइक कीमत 1,70,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। यह बाइक 293.52, ऑयल-कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल-सिलेंडर पीजीएम-एमआई इंजन से लैस है जो ई85 ईंधन (85प्रतिशत इथेनॉल और 15प्रतिशत गैसोलीन) के लिए अनुकूल है। यह 18.3 केवी की पावर और 25.9 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करती है। बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से जुड़ा है। इसमें एक असिस्ट स्लिपर क्लच भी है, जिससे गियर जल्दी शिफ्ट होते हैं और गियर बदलते समय रियर व्हील हॉपिंग को रोकता है।
बेहतरीन हैंडलिंग और आधुनिक तकनीक
सीबी300एफ फ्लेक्स-फ्यूल में दोनों चक्के में डिस्क ब्रेक (276 मिमी फ्रंट और 220 मिमी रियर) डुअल-चैनल एबीएस और होंडा के सेलेक्टेबल टॉर्क कंट्रोल मिलते हैं। इसके अलावा, यूएसडी फ्रंट फोर्क और 5-स्टेप एडजस्टेबल रियर मोनो शॉक सस्पेंशन, आरामदायक राइडिंग अनुभव प्रदान करते हैं। इसके अलावा, इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम है। सीबी300एफ का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल 5 लेवल की कस्टमाइज़ेबल ब्राइटनेस के साथ आता है और स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, फ्यूल गेज, ट्विन ट्रिप मीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर और एक घड़ी जैसी जानकारी प्रदर्शित करता है। इसमें एक इंटेलिजेंट इथेनॉल इंडिकेटर भी है, जो वाहन में उच्च इथेनॉल सामग्री वाले गैसोलीन (85त्न से अधिक) से भरे होने पर चमकता है।
कीमत, रंग और उपलब्धता
2024 होंडा सीबी300एफ फ्लेक्स-फ्यूल एक ही वैरिएंट और दो रंग विकल्पों - स्पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक में उपलब्ध होगा। इसकी आकर्षक कीमत 1,70,000 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। बुकिंग अब शुरू हो गई है, और यह अक्टूबर 2024 के आखिरी हफ्ते से देश भर में सभी होंडा बिग विंग डीलरशिप पर उपलब्ध होगी।
Share On WhatsApp