आज के मुख्य समाचार

01-Mar-2019 12:41:20 pm
Posted Date

राजधानी दिल्ली की 29 जगहों पर आतंकी हमले का खतरा

0-खुफिया सूचना पर अलर्ट जारी 
नई दिल्ली ,01 मार्च । पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकियों के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई के बाद आतंकी मसूद अहजर और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं। ऐसे में आईएसआई ने आतंकियों को कुछ बड़ा करने के निर्देश जारी किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि यह आतंकी संगठन देश में बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि आतंकियों के निशाने पर देश की राजधानी दिल्ली है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने भारत में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन देश में बड़ा हमला कर सकते हैं। अलर्ट में  बताया गया है कि दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को आतंकी निशाना बना सकते है। इसमें इंडिया गेट, सेना भवन, प्रेसीडेंट हाउस, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, सरोजनी नगर बाजार, चांदनी चौक, पालिका बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोटल टेम्पल, लाल किला, नेशनल, चीफ जस्टिस का घर शामिल हैं।
इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट का पार्किंग एरिया, दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, मॉल्स सिनेमा हॉल, डिफेंस कालेज, अक्षरधाम मंदिर, विदेश मंत्रालय, यहां तक कि दिल्ली मेट्रो भी आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। साथ ही अर्लट में बताया गया है कि कुछ एम्बेसी जैसे इजरायल, यूएस,और यूके पर भी हमला हो सकता है। इस अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।

Share On WhatsApp