आज के मुख्य समाचार

01-Mar-2019 12:40:37 pm
Posted Date

ओसामा के बेटे पर रखा 70 करोड़ रुपए का इनाम

0-आतंकवाद के खात्मे को अमेरिका भी प्रतिबद्ध
वाशिंगटन ,01 मार्च । अमेरिका ने अल-कायदा आतंकवादी समूह के प्रमुख हमजा बिन लादेन के ठिकाने की जानकारी देने वालों को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय ने इस संबध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बअल-कायदा के प्रमुख हमजा बिन लादेन के किसी भी देश में पहचान या स्थान की जानकारी देने वालों को अमेरिकी विदेश मंत्रालय जस्टिस प्रोग्राम के तहत 10 लाख अमेरिकी डॉलर (70 करोड़ रुपए) तक का इनाम देगा।
हमजा बिन लादेन अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन का बेटा है और वह संगठन के प्रमुख के रूप में प्रभुत्व कायम करने की कोशिश कर रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार हमजा बिन लादेन ने पिछले चार वर्षों से अधिक समय के दौरान इंटरनेट पर ऑडियो तथा वीडियो संदेश जारी किये हैं जिसमें अनुयायियों से अपने पिता की हत्या के लिए अमेरिका के खिलाफ हमले शुरू करने की अपील की है। इससे पहले अमेरिका के राजनयिक सुरक्षा के लिए सहायक सचिव माइकल इवानॉफ ने संवाददाताओं को बताया कि अमेरिका का मानना है कि आतंकवादी अफगानिस्तान-पाकिस्तानी सीमा के पास छिपा हुआ है हालांकि वह ईरान में भी ठिकाना खोजने का प्रयास कर सकता है।

Share On WhatsApp