छत्तीसगढ़

01-Mar-2019 12:37:28 pm
Posted Date

श्री पंचमुखी मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव 4 मार्च को

0 २4 घण्टे का जाप ऊँ नम: शिवाय व प्रसाद की विशेष व्यवस्था
0  रात्रि में रुद्राभिषेक शाम 7:30 बजे भांग की ठंडाई वितरण

न्याय साक्षी/रायगढ़। कालो के काल महाकाल भगवान भोलेनाथ जी का महाशिवरात्रि महोत्सव आगामी दिनांक 4 मार्च दिन सोमवार को बड़ी धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक,हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा।
इस विषय में जानकारी देते हुए रायगढ़ शहर के  प्रमुख धार्मिक एवं सामाजिक आस्था का केंद्र पंचमुखी हनुमान-साईं दरबार एवं सिद्ध पिप्लाक्षय महादेव मंदिर बूजी भवन चौक के पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी ने बताया कि इस कलुयग मे यदि कोई देव भक्ति की आराधना का फल जल्द देते हैं तो वे हैं देवों के देव भगवान त्रिनेत्र धारी, भोल भंडारी शिव शंकर जो कि आपने भक्तों के कल्याण के लिए थोड़े से ही पूजा अर्चना करने से प्रसन्न हो जाते हैं और ये इसवर्ष बहुत बड़ा संयोग है कि महाशिवरात्रि का पर्व सोमवार के दिन पड़ रहा है जो कि।भगवान शिव का प्रिय दिन है, इस दिन जो भी भक्त सच्चे मन से,पूरे विधि विधान से भगवान शिव का रुद्राभिषेक,जल से,दूध से,शक्कर से,घी से,गन्ने के रस से,सरसों के तेल से, करता है वी अपनी मनोवांछित फल प्राप्त कर सकता है। इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व के दिन नक्षत्रों का भी गजब संयोग बन रहा है जो कि 700 वर्षों के बाद बना है। दिनांक 4 मार्च को मंदिर के पट सुबह 6:30 बजे खुलकर दूसरे दिन ही बंद होंगे।प्रात: काल भगवान शिव जी की महा आरती प्रात: 7 बजे एवँ संकट मोचन हनुमानजी की आरती 7:10 पर होगा एवं सद्गुरु साई नाथ महाराज की मंगल आरती नये वस्त्र धारण कर प्रात: 8 बजे की जावेगी। एवं प्रात: 9 बजे से 24 घण्टे का पंचाक्षरी जाप ऊँ नम: शिवाय का प्रारंभ अंचल की सुप्रशिद्ध भजन मंडली के द्वारा किया जावेगा जो कि दूसरे दिन 5 मार्च को प्रात: 9 बजे भगवान भोलेनाथ जी कीआरतीके पश्चात ही सम्पूर्ण होगा। आज के दिन भक्तगण के लिए प्रसाद की विशेष व्यवस्था की गई है, साथ ही संध्या 7:30 बजे से भांग की ठंडाई का वितरण भक्तजनों के बीच किया जावेगा। मंदिर की शेष आरती प्रति दिनों की तरह ही होगी। इस महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक फूलों एवं झालरों से सजाया जाएगा। रात में समिति के सदस्यों के द्वारा भगवान शिव का रुद्राभिषेक पूरे विधि विधान के साथ आचार्य पंडित कैलाश मिश्रा जी के द्वारा सम्पन्न करवाया जावेगा। पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के समस्त सदस्यों सचिव नटवर लाल अग्रवाल,सुभाष अग्रवाल, गोपाल मोदी,दयासागर मिश्रा,गोरख गुप्ता,अशोक खेमका,अनिल अग्रवाल, कन्हैया जगवानी,इजरदार, सत्यनारायण जैन,बजरंग शर्मा, बंटी शुक्ला,राजेन्द्र मोड़ा, गोविद सोनी,पंकज अग्रवाल,प्रभात पटेल, सँजय अग्रवाल,अनिरुद्ध गुप्ता,मोनू अग्रवाल,गोपाल मोदी,किसन अग्रवाल, अशोक नामदेव,बंटू अग्रवाल सहित सभी ने आम जनता एवं श्रद्धालुओं से विनम्र अनुरोध किया है कि वे सपरिवार मंदिर परिसर में पहुंच कर त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त कर अपना जीवन सफल बनावे। 

Share On WhatsApp