आज के मुख्य समाचार

13-Jul-2018 8:17:51 am
Posted Date

17 जुलाई तक कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, बाढ़ से निपटने के लिये देश भर में 100 टीमें तैनात !

नई दिल्ली: लखनऊ के मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि शुक्रवार को अगले तीन घंटों में (दोपहर 12:55 बजे तक) मुरादाबाद, रामपुर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, कानपुर नगर, उन्नाव, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर जिलों तथा सटे हुए इलाकों में बारिश तथा गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. गुजरात के नवसारी और वलसाड जिलों के कई रिहायशी और निचले इलाकों में भारी बारिश की वजह से पानी भर गया और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. सूरत शहर के कई हिस्सों में भी जलभराव हुआ है. राज्य के राहत आयुक्त मनोज कोठारी ने कहा कि जून से राज्य में वर्षाजनित विभिन्न घटनाओं में 19 लोगों की मौत हो चुकी है. आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के करीब 4500 कर्मियों वाली लगभग 100 टीमों को देशभर में 71 स्थानों पर बाढ़ एवं भारी वर्षा से निपटने के लिए तैनात किया गया है.
13 जून को मौसम का हाल

भारी बारिश : गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाण, दिल्ली और चंडीगढ़, महाराष्ट्र.
14 जून को मौसम का हाल
भारी बारिश : छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा, सौराष्ट्र, कच्छ.
15 जून को मौसम का हाल
भारी बारिश : झारखंड, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, विदर्भ, ओडिशा
16 जुलाई को मौसम का हाल 
भारी बारिश : मध्य प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा, मध्य महाराष्ट्र
कमजोर मॉनसून का टेंशन, औसत से 9% कम बारिश​ 

17 जुलाई को मौसम का हाल 
भारी बारिश : मध्य प्रदेश, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, विदर्भ, झारखंड, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र

Share On WhatsApp