छत्तीसगढ़

28-Feb-2019 12:35:46 pm
Posted Date

राउरकेला एक्सप्रेस के आगमन पर स्टेशन में होगा जश्र

जगदलपुर, 28 फरवरी । कोरापुट से राउरकेला तक चलने वाली एक्सप्रेस को जगदलपुर तक बढ़ाने की घोषणा के बाद इसे 3 मार्च को औपचारिक रुप से चलाया जाएगा। इस मौके पर स्टेशन में जश्र मनाया जाएगा। रेलवे ने अपने वेबसाइट और रिजर्वेशन सिस्टम पर इस ट्रेन की समय सारिणी अपलोड कर दी है। जिसके बाद ट्रेन से यात्रा के लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है। 
रेलवे के काउंटर से पहले दिन पहली ट्रेन से राउरकेला जाने अब तक 10 लोगों ने टिकट खरीदा है। राउरकेला एक्सप्रेस को सांसद दिनेश कश्यप स्थानीय रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में वाल्टेयर रेलमंडल के एडीआरएम रामचंद्र राव और डीसीएम जी. सुनील कुमार भी मौजूद रहेंगे। बताया जाता है कि संभावित टाइम टेबल को ही जारी करते हुए इसी समय को बरकरार रखने की बात कही जा रही है। अब तक राउरकेला और कोरापुट के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन 3 मार्च की सुबह 11 बजे जगदलपुर पहुंचेगी। इसके बाद 3 मार्च को दोपहर 1 बजे इसे जगदलपुर से राउरकेला के लिए रवाना किया जाएगा। राउरकेला एक्सप्रेस के शुरू होने के बाद जगदलपुर से कुल 6 ट्रेनों का संचालन होगा, जिसमें हीराखंड एक्सप्रेस, दुर्ग-जगदलपुर एक्सप्रेस, किरंदुल-विशाखापटनम एक्सप्रेस और समलेश्वरी एक्सप्रेस पहले से ही चल रही है। इसके अलावा एक पैसेंजर ट्रेन किरंदुल और विशाखापटनम के बीच भी चल रही है। 

Share On WhatsApp