छत्तीसगढ़

28-Feb-2019 12:31:05 pm
Posted Date

किसानों के पेंशन योजना के मुद्दे पर विपक्ष ने कृषि मंत्री को घेरा, किया बहिर्गम

0-कृषि मंत्री ने कहा, योजना के पहल की शुरुआत हो गईं है
रायपुर, 28 फरवरी । विधानसभा में आज छत्तीसगढ़ के किसानों की पेंशन योजना का मुद्दा प्रमुख विपक्षी भाजपा दल के सदस्यों ने उठाते हुए कृषि मंत्री को घेरा। कृषि मंत्री  द्वारा इस मुद्दे पर दिए जवाब को असन्तोषजनक बताते हुए विपक्ष ने सदन से बहिर्गमन किया। 
प्रश्नकाल में भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने मंत्री से पूछा कि प्रदेश में 60 और 75 वर्ष के उम्र वाले किसानों के लिए सरकार द्वारा क्या पेंशन योजना बनाई है और अगर बनाई है तो क्या इसके लिए कोई सर्वेक्षण कराया ही ऐसे कितने किसान है जिन्हें पेंशन दिया जाना है और ये योजना कब तक लागू की जाएगी। इसके जवाब में कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि हमारे जनघोषणा पत्र में उल्लेख सभी वादों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री ने निर्देश दे रखा है जिसके आधार पर हम किसानों को पेंशन योजना भी प्रदेश में लागू करेंगे । उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए अभी तक कोई सर्वेक्षण या गणना नही हुए है। इस योजना की प्रक्रिया अभी जारी है। भाजपा सदस्य अजय चंद्राकर ने कहा कि इस योजना को लेकर अभी तक सर्वेक्षण नही कराया गया है। आखिर कब तक इस योजना को लागू किया जाएगा इसकी तिथि को मंत्री को सदन में बताना चाहिए। मंत्री ने इस पर कहा कि हमारा कमिटमेंट है और हम किसानों से वादा किया है उसे जरूर पुरा करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी योजना बनाने में समय तो लगता है। आज के आज तिथि कैसे घोषित की जा सकती है। मंत्री ने भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा के एक प्रश्न के जवाब में कहा की यह योजना शासन स्तर पर विचाराधीन नही है बल्कि इस योजना के पहल की शुरुआत हो चुकी है। मंत्री के उत्तर को असन्तोषजनक बताते हुए भाजपा सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया।

 

Share On WhatsApp