जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म देवरा: पार्ट 1 दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. यह फिल्म एक दिन यानी 27 सितंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है. फर्स्ट डे शो देखने के लिए टिकट काउंटर पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. दर्शकों के इस क्रेज को देखते हुए मेकर्स ने कई एक्स्ट्रा शो में शुरू किए हैं. जूनियर एनटीआर की फिल्म का क्रेज ना सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी देखने को मिल रहा है.
देवरा मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए फिल्म की एडवांस बुकिंग की अपडेट साझा की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, नार्थ अमेरिका देवरा के प्रकोप को रोक नहीं सकता. लाल सागर पूरी तरह से सुनामी में बदल रहा है. 2.5 मिलियन+ डॉलर प्रीमियर प्री-सेल. क्रेज और बढ़ रहा है.
विदेशों के अलावा, भारत में भी देवरा अच्छा-खासा कमाई कर रही हैं. गुरुवार, दोपहर 12.30 बजे तक भारत में देवरा की 10,90,677 टिकटें बिकी हैं. फिल्म ने अब तक एडवांस बुकिंग से भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 27.95 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी हैं. यह डेटा ब्लॉक सीटों के बिना है. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लॉक सीटों को शामिल करते हुए देवरा ने भारत में अपने पहले दिन लगभग 43.09 करोड़ रुपये की कमाई की है.
दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर देवरा का प्री-सेल पहले दिन 50 करोड़ रुपये के करीब पहुंच रहा है. रिलीज होने में एक दिन और बाकी है, ट्रेड चर्चाओं से पता चलता है कि भारत में एडवांस बुकिंग लगभग 50 करोड़ रुपये और ओवरसीज में लगभग 42 करोड़ रुपये की कमाई पर समाप्त होगी. फिल्म के दुनिया भर में लगभग 100 करोड़ रुपये की कमाई करने की उम्मीद है, जो कि जूनियर एनटीआर-स्टारर के लिए एक बड़ी उपलब्धि होगी .
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फिल्म दुनिया भर में 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर सकती है. अगर यह अनुमान सही हुआ तो जूनियर एनटीआर, प्रभास के बाद वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाले दूसरे तेलुगू एक्टर बन जाएंगे.
जूनियर एनटीआर की फिल्म घरेलू और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस दोनों पर शानदार शुरुआत करेगी. फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जाह्नवी कपूर, सैफ अली खान, चैत्रा राय और श्रुति मराठे जैसे कलाकारों से सजी देवरा 27 सितंबर को रिलीज होगी.
Share On WhatsApp