छत्तीसगढ़

27-Feb-2019 11:41:26 am
Posted Date

शुद्ध पेयजल के लिए अमृत मिशन योजना में हो रही गड़बडिय़ां : धर्मजीत सिंह

0-मंत्री शिव डहरिया ने आश्वस्त किया वह इसकी जांच करवाएंगे
रायपुर, 27 फरवरी । विधानसभा के प्रश्न काल में जोगी कांग्रेस के विधायक धर्मजीत सिंह ने राज्य सरकार की रायपुरए बिलासपुर और दुर्ग में शुद्ध पेयजल के लिए चल रही अमृत मिशन योजना के नाम पर हो रही गड़बडिय़ों की जांच नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया से की । धर्मजीत सिंह ने कहा कि करोड़ों की लागत से लागू की गई इस योजना का 10: भी इन तीन शहरों में सही ढंग से वह नहीं किया जा रहा उन्होंने यह भी कहा कि इस योजना में शुद्ध पेयजल के लिए वॉटर टैंक और पानी के पाइप बिछाने की जगह उस मद से सीवरेज लाइन और सीसी रोड का निर्माण किया जा रहा है । उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री से पूछा कि नाली और सीसी रोड निर्माण का शुद्ध पेयजल आपूर्ति से क्या संबंध है । जवाब मे मंत्री डॉ शिव डहरिया ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जाए । इसके लिए अमृत मिशन योजना के तहत कार्य किए जा रहे हैं  । उन्होंने विधायक धर्मजीत सिंह के प्रश्न का विस्तार से जवाब देते हुए कहा कि रायपुर बिलासपुर और  दुर्ग में स्मार्ट सिटी विकास योजना के तहत सभी आवश्यक कार्य किए जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि ग्रीष्म कालीन अस्थाई जल संकट निवारण शुद्ध पेयजल हेतु  अधोसंरचनाए अमृत मिशन के तहत शुद्ध पेयजल और अधोसंरचना के लिए सी सी रोड नाली निर्माण के लिए मद अनुसार व्यय किया जा रहा । मन्त्री ने अपने जवाब में विगत 5 वर्षों के दौरान स्वीकृत राशि और कार्य में व्ययों की जानकारी मद और शहरों के अनुसार दी । नगरीय निकाय मंत्री के इस जवाब पर विधायक धरमजीत सिंह ने कहा कि इन तीनों शहरों के नागरिकों को शुद्ध पेयजल तो मिल नहीं रहा है उल्टे बिलासपुर में हालत यह है कि वहां सीसी रोड और सीवरेज निर्माण के नाम पर पूरे शहर को खोद डाला गया है । इससे आम नागरिक परेशान हो रहे हैं उन्होंने शुद्ध पेयजल के नाम पर राशि का अन्यत्र उपयोग कर गड़बड़ी करने के मामलों की जांच की मांग की इस पर नगरी निकाय मंत्री ने कहा कि वह इसकी जांच करवाएंगे । दुर्ग विधायक अरुण वोरा ने भी दुर्ग में अमृत मिशन योजना के तहत कार्यों में हो रही अनियमितता के संबंध में प्रश्न उठाए और इसके जांच की मांग की  । उन्होंने कहा कि शुद्ध पेयजल क्या भाव में दुर्ग में पीलिया का प्रकोप बढ़ रहा है  ।मंत्री शिव डहरिया ने उन्हें भी जांच का आश्वासन दिया । 

प्रश्नकाल में अगले प्रश्न में बिलासपुर के विधायक शैलेश पांडे ने अमृत मिशन योजना के तहत सीवरेज और सीसी रोड निर्माण के दौरान हो रही दुर्घटनाओं में एक मजदूर की मौत का मामला उठाया । उन्होंने अपने मूल प्रश्न में इस योजना के तहत किए जा रहे कार्य लागत और निर्माण के संबंध में जानकारी चाही ए जिसका  विस्तार से मंत्री ने जवाब दिया । पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी ने भी बिलासपुर मैं निर्माण कार्यों के दौरान 20 लोगों की मौत और 100 से भी अधिक लोगों के घायल होने की बात कही । उन्होंने कहा कि बड़े शहरों और विदेशों में आजकल भूमिका पाइप लाइन बिछाने और सीवरेज के निर्माण के लिए आधुनिक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है हमारे यहां क्या अभी तक इस आदिमकालीन खुदाई का उपयोग कर आम नागरिकों को खतरे में डाला जाता रहेगा  ।उन्होंने ने  मंत्री से इस संबंध में जानकारी चाही । विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने अमृत मिशन योजना की गड़बडिय़ों की जांच को लेकर सदस्यों की चिंता को देखते हुए मंत्री शिव डहरिया से कहा कि वे  इन मामलों में दिखवा लेंगे की जगह स्पष्ट करें कि वे इनकी जांच करवाएंगें। 

Share On WhatsApp