छत्तीसगढ़

27-Feb-2019 11:32:14 am
Posted Date

बोर्ड परीक्षा के लिए उडन दस्ता दल गठित

कोरबा 27 फ रवरी । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित हाई स्कूल/हायर सकेण्डरी की परीक्षा 2019 एक एवं दो मार्च से प्रारंभ होने जा रही है। कलेक्टर द्वारा एक आदेश जारी कर परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण हेतु जिला स्तर पर निरीक्षण दल का गठन किया गया है। जारी आदेश के अनुसार दल क्रमांक एक मे दल प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय को नियुक्त किया गया है। इस टीम में बी.किस्पोट्टा सहायक संचालक शिक्षा, धर्मेंद्र पाण्डेय व्याख्याता शा.हाईस्कूल बड़मार, के.पी.कुलमित्र व्याख्याता शा. हाईस्कूल दर्री, अनुराधा मरकाम व्याख्याता एल.बी.शाउमा पड़निया, दल क्रमांक दो का दल  प्रभारी कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी सेवा अशोक देवांगन को नियुक्त किया गया है। उनके टीम मे हुलेश्वर बंजारे सहा.परि.स.रागाशिमि कोरबा, सी.के.शर्मा व्याख्याता शाउमावि कटघोरा,, अरूण कुमार चौधरी  व्या.शा. हाईस्कूल दुरपा, माधुरी त्रिपाठी, व्या.पंचा.उ.मा.शा.कोरकोमा शामिल है। 
शिमि कोरबा, एम. आर. डहरिया सहा.सा.अधिकारी शिक्षा,  हबेल सिंह अघरिया व्याख्याता शा.हाईस्कूल सेमरा, के. लक्ष्मी राव व्याख्याता एलबी शाउमावि भैसमा,, दल क्रमांक चार में दल प्रभारी उप संचालक नगर तथा ग्राम निवेश सूर्यभान सिंह, इनके टीम में एम.एल. ब्राम्हणी जिला मिशन स.रागाशिमि कोरबा, ए.के. बघेल व्याख्याता शा.हाई स्कूल रूमगरा, सुभाष डडसेना व्याख्याता शाउमाशा. कन्या बालको, एम.धनलक्ष्मी व्याख्याता पं. शाउमाशा रजगामार, दल क्रमांक पांच में दल प्रभारी  कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी संदीप शुक्ला, इनके टीम मे के.पी. मनहर सहायक संचालक शिक्षा, आर.पी.दुबे. व्याख्याता शाउमाशा बालको नगर, मानसिंह राठिया व्याख्याता शाउमाशा अजगरबहार, श्रीमती अनिता राठौर व्याख्याता पं. शाउमाशा कोथारी और रिर्जव दल में दल प्रभारी उप पंजीयक सहकारी संस्था विनोद बुनकर एवं क्षेत्रीय अधिकारी पर्यावरण संरक्षण मंडल आर.पी.शिंदे को नियुक्त किया गया है। इनके टीम में मजीद खान व्याख्याता शा. हाई स्कूल गढ़उपरोड़ा, के.के.कश्यप व्याख्याता शा.हाई स्कूल कन्या उरगा, अंशू पाण्डेय व्याख्याता एलबी शाउमाशा बरपाली, निहारिका शुक्ला व्याख्याता एलबी शाउमा बालको, पूनम तिवारी व्याख्याता पं. शाउमाशा नोनबिर्रा(करतला) और सरोज मण्डावी व्याख्याता एल.बी.हाई स्कूल कथरीमाल शामिल हैं। इनका कार्य क्षेत्र संपूर्ण कोरबा जिला रहेगा। कलेक्टर द्वारा जिला कोरबा के दूरस्थ परीक्षा केन्द्रों में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए परीक्षा तिथि में परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं लाने हेतु सुगम वाहन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिला परिवहन अधिकारी को दिए हैं। इसी प्रकार परीक्षा दिवस में परीक्षार्थियों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए स्थानीय स्तर पर सभी परीक्षा केंद्रों में चिकित्सा दल भेजा जाना सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कोरबा को दिए गये हैं। 

 

Share On WhatsApp