छत्तीसगढ़

27-Feb-2019 11:22:46 am
Posted Date

पाली महोत्सव के लिए बढ़ेगे सिटी बसों के फेरे

कोरबा 27 फ रवरी कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने समय सीमा की साप्ताहिक बैठक में तीन और चार मार्च को आयोजित होने वाले पाली महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने इस दौरान आमजनों को आसानी से पाली तक पहुंचने के लिए सिटी बस के फेरे बढ़ाने के निर्देश नगर निगम के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर ने निर्देशित किया कि महोत्सव में शामिल होने के लिए आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवश्यकतानुसार कोरबा से कटघोरा होकर पाली और दीपका से पाली तक के दो मुख्य मार्गों पर विशेष बसें भी चलाई जायें।  कलेक्टर ने सभी अधिकारियों से पाली महोत्सव के लिए सौंपे गये दायित्वों और की गई तैयारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्धारित समय के पहले आयोजन स्थल पर मंच निर्माण सहित अन्य तैयारियां भी पूरी करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल भी शामिल हुए।
बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मौसम को ध्यान में रखते हुए मंच तथा विभागीय स्टालों को वाटरपु्रफ तरीके से बनाया जाये। उन्होंने बिजली व्यवस्था के लिए जरूरी तैयारियों के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर बैकअप के रूप में दो जनरेटरों का भी इंतजाम करने के निर्देश बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए। श्रीमती कौशल ने पाली के ऐतिहासिक शिव मंदिर की साज सज्जा आकर्षक रूप से कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए कलाकारों का चयन और उनकी उपलब्धता जल्द से जल्द सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। श्रीमती कौशल ने कार्यक्रम स्थल पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना करने अधिकारियों को निर्देशित किया। नियंत्रण कक्ष तीन मार्च से महोत्सव के समापन तक कार्यशील रहेगा।  जिसके प्रभारी कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व होंगे।

 

Share On WhatsApp