छत्तीसगढ़

27-Feb-2019 11:19:52 am
Posted Date

शिवमंदिर शांति नगर में महाशिवरात्रि महोत्सव 3 एवं 4 को

रायपुर, 27 फरवरी । प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शिव सांई हनुमान मंदिर भारत माता चौक सिंचाई कालोनी शांति नगर रायपुर में 3 एवं 4 मार्च को वार्षिक उत्सव श्रध्दा एवं भक्ति के साथ हर्षोल्लास के  साथ मनाया जा रहा है। शिव सांई मंदिर के प्रमुख पुजारी पं. घनश्याम शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उनके मंदिर में गत 30 वर्षों से गणपति पूजा, दुर्गा पूजा, सांई पूजा, हनुमान जयंती, गुरु पूर्णिमा सहित समस्त हिन्दू पर्व भक्तों की विशाल उपस्थिति में मनाये जाते है। इसी कड़ी में शिव मंदिर में वार्षिक उत्सव कार्यक्रम के तहत 3 मार्च को सुबह दुग्धाभिषेक, आरती, पूजा-अर्चना, दोपहर में महाभंडारा एवं शाम 7 बजे पालकी झांकी शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। महाशिवरात्रि के शुभअवसर पर 4 मार्च को सुबह दुग्धाभिषेक, आरती पूजा, भजन एवं शाम 4 से 6 के मध्य रुद्राभिषेक हवन भक्तों की उपस्थिति में सामूहिक रुप से किया जायेगा। शाम 7 बजे से रात्रि 11 बजे के मध्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। उक्त कार्यक्रम में त्रिदेव मंदिर समिति, मारुति मानस मंडली, श्री सांई सेवा समिति, महिला सेवा समिति एवं शिव सांई सेवक समिति के सदस्य परिवार सहित विशाल भक्तों की उपस्थिति में भगवान शिव की पूजा-अर्चना पूर्ण भक्ति भाव से करेंगे। 

 

Share On WhatsApp