आज के मुख्य समाचार

27-Feb-2019 11:02:54 am
Posted Date

चीन वेनेजुएला के मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के खिलाफ : राजदूत

संयुक्त राष्ट्र ,27 फरवरी । चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की एक बैठक में वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में विदेशी हस्तक्षेप का विरोध किया है। सिन्हुआ के मुताबिक, संयुक्त राष्ट्र में चीन के स्थायी प्रतिनिधि मा झाओशू ने मंगलवार को सुरक्षा परिषद की एक बैठक में कहा, चीन अपने इस रुख पर कायम है कि सभी देशों को अंतर्राष्ट्रीय कानून और अंतर्राष्ट्रीय संबंधों से जुड़े बुनियादी सिद्धांतों का पालन करना चाहिए और हम वेनेजुएला के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप और वेनेजुएला में सैन्य हस्तक्षेप का विरोध करते हैं। 
उन्होंने कहा, चीन राजनीतिक कारणों के लिए वेनेजुएला के भीतर या पड़ोसी क्षेत्र में अक्षमता पैदा करने या अस्थिरता पैदा करने के लिए तथाकथित मानवीय सहायता के मुद्दे का इस्तेमाल किए जाने का विरोध करता है।  
राजदूत ने कहा, यह किसी भी पक्ष के हित में नहीं है। राजदूत ने कहा कि चीन वेनेजुएला की वर्तमान स्थिति पर पूरी निगाह रखे हुए है और देश की संप्रभुता, स्वतंत्रता और स्थिरता की रक्षा के लिए वेनेजुएला की सरकार के प्रयासों का समर्थन करता है। राजदूत ने कहा, वेनेजुएला के मामलों को वेनेजुएला के लोगों पर ही छोड़ देना चाहिए।

Share On WhatsApp