व्यापार

26-Feb-2019 1:09:05 pm
Posted Date

पीओके में भारत की कार्रवाई से सहमा शेयर बाजार, सेंसेक्स 234 अंक कमजोर, 109 अंक टूटा निफ्टी

मुंबई ,26 फरवरी । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में भारतीय वायु सेना की कार्रवाई की खबरों से शेयर बाजार सहम गया है। सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 31 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 237.63 अंक (0.66 प्रतिशत) टूटकर 35,975.75 पर खुला। वहीं, नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों का संवेदी सूचकांक निफ्टी 104.80 अंक (0.96 प्रतिशत) टूटकर क्रमश: 10,775.30 पर खुला।
निवेशकों में मायूसी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 9:22 बजे सेंसेक्स के 28 जबकि निफ्टी के 45 शयरों बिकवाली हो रही थी। यानी, सेंसेक्स के महज 3 और निफ्टी के महज 5 शेयर मजबूत हो पाए थे। इस दौरान सेंसेक्स के जिन शेयरों में सबसे बड़ी गिरावट देखी गई, उनमें हीरो मोटोकॉर्प (2.98 प्रतिशत), यस बैंक (2.64 प्रतिशत), वेदांता (2.08 प्रतिशत), टाटा स्टील (2.05 प्रतिशत), सन फार्मा (1.75 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (1.67 प्रतिशत), एसबीआई (1.59 प्रतिशत), महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (1.34 प्रतिशत), बजाज फाइनैंस (1.29 प्रतिशत) और मारुति (1.28 प्रतिशत) शामिल हैं। वहीं, निफ्टी के सबसे ज्यादा टूटने वाले शेयरों में शामिल हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 2.67 प्रतिशत, यस बैंक 2.62 प्रतिशत, वेदांता 2.36 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 2.35 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.99 प्रतिशत, टाइटन 1.97 प्रतिशत, ग्रासिम 1.90 प्रतिशत, सन फार्मा 1.81 प्रतिशत, हिंडाल्को 1.70 प्रतिशत और एसबीआई 1.61 प्रतिशत तक कमजोर हो गए। 
9:28 बजे तक सेंसेक्स के जिन शेयरों में खरीदारी हो रही थी, उनमें टीसीएस 1.06 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.44 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.28 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.23 प्रतिशत और हिंदुस्तान लीवर लि. 0.15 प्रतिशत तक तेज हो गए। वहीं, निफ्टी के बढ़त वाले शेयरों में इन्फ्राटेल 1.22 प्रतिशत, बजाज फाइनैंस सर्विसेज 1.10 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.81 प्रतिशत, कोल इंडिया 0.26 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.25 प्रतिशत, हिंदुस्तान लीवर लि. 0.22 प्रतिशत, हिंदुस्तान पेट्रोलियम 0.11 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.06 प्रतिशत और गेल 0.03 प्रतिशत तक मजबूत हो चुके थे। 9:32 बजे निफ्टी के सारे इंडिसेज लाल निशान में थे। वहीं, सेंसेक्स 266.78 अंक यानी 0.74 प्रतिशत की गिरावट के साथ 35,946.60 पर जबकि निफ्टी 80.70 अंक यानी 0.74 प्रतिशत कमजोर होकर 10,799.40 पर आ गिरा था।

Share On WhatsApp