व्यापार

26-Feb-2019 1:07:21 pm
Posted Date

ओडिशा सरकार ने 3 फीसदी बढ़ाया महंगाई भत्ता

भुवनेश्वर,26 फरवरी । ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार ने सोमवार को अपने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते में अतिरिक्त तीन फीसदी की वृद्धि की घोषणा की। प्रदेश सरकार ने यह फैसला आगामी लोकसभा चुनाव और राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव से पूर्व लिया है। प्रदेश सरकार ने पेंशनधारियों की महंगाई राहत (टीआई) में भी इतनी ही वृद्धि की घोषणा की है। 
यह कदम केंद्र सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों व पेंशनधारियों के लिए महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की वृद्धि करने के फैसले के शीघ्र बाद उठाया गया है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि पटनायक द्वारा महंगाई भत्ते में वृद्धि को मंजूरी प्रदान की गई है और यह एक जनवरी 2019 से ही लागू होगी। 

Share On WhatsApp