छत्तीसगढ़

26-Feb-2019 12:59:50 pm
Posted Date

किसान समृद्धि योजना को प्रदेश में लागू नहीं करने पर विपक्ष का हंगामा, गर्भगृह में जाकर की नारेबाजी, हुए निलंबित

0-5 मिनट तक स्थगित रही सदन की कार्यवाही
0-कार्यवाही पुन: शुरू होने पर विधानसभा अध्यक्ष ने सभी 15 भाजपा सदस्यों का निलंबन समाप्त किया

रायपुर, 26 फरवरी । विधानसभा में आज विपक्षी भाजपा सदस्यों ने केन्द्र द्वारा किसानों के लिए लागू की गई किसान समृद्धि योजना को छत्तीसगढ़ में लागू नहीं करने पर जमकर हंगामा किया। भाजपा सदस्यों ने इस पर स्थगन प्रस्ताव लाकर सदन में इस पर चर्चा कराए जाने की मांग की। विधानसभा अध्यक्ष द्वारा इस पर विचार नहीं करने के बाद भाजपा सदस्यों ने हंगामा करते हुए गर्भगृह तक जा पहुंचे, जिससे सभी स्वयमेव निलंबित हो गए। इस हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही 5 मिनट तक स्थगित रही। पुन: कार्यवाही शुरू होने के बाद अध्यक्ष ने सभी निलंबित 15 भाजपा सदस्यों का निलंबन समाप्ति की घोषणा की जिसके बाद सभी भाजपा सदस्य सदन में आकर कार्यवाही में शामिल हुए। 
शून्यकाल में आज सबसे पहले भाजपा सदस्य शिवरतन शर्मा ने स्थगन प्रस्ताव को लेकर अध्यक्ष का ध्यानाकर्षित कराया। इसके बाद भाजपा के अन्य सदस्य नेताप्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, बृजमोहन अग्रवाल, नारायण चंदेल ने भी किसानों के हित के लिए केन्द्र द्वारा बनाई किसान समृद्धि योजना को राज्य में सरकार द्वारा लागू नहीं किए जाने पर आपत्ति जतायी और कहा कि इस योजना को प्रदेश में भी लागू किया जाना चाहिए। भाजपा सदस्य बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हमने स्थगन प्रस्ताव के माध्यम से इस योजना का समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि इस योजना के लागू नहीं होने से प्रदेश के 31 लाख किसान प्रभावित होंगे। श्री अग्रवाल ने कहा कि इस योजना से प्रति किसान के खाते में सीधे 6 हजार रूपये मिलेंगे। इस तरह प्रदेश के 31 लाख किसानों को 6800 करोड़ रूपये मिलेंगे। चूंकि ये किसानों के हितों से संबंधित योजना है इसलिए हम मांग करते है कि इस योजना को छत्तीसगढ़ में भी लागू की जाए ताकि यहां के किसानों को इस योजना का लाभ मिल सके। भाजपा सदस्यों के आग्रह के बाद भी अध्यक्ष ने जब उनका स्थगन प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया तो वे नारेबाजी करते हुए गर्भगृह तक जा पहुंचे, जिससे वे स्वयमेव निलंबित हो गए। अध्यक्ष ने सभी 15 भाजपा सदस्यों के निलंबन की घोषणा करते हुए सदन की कार्यवाही 5 मिनट के लिए स्थगित रखी। पुन: कार्यवाही शुरू होते ही अध्यक्ष ने निलंबित सदस्यों का निलंबन तत्काल समाप्त कर दिया । इसके बाद भाजपा सदस्य सदन में आकर कार्यवाही में शामिल हुए। 

Share On WhatsApp