छत्तीसगढ़

25-Feb-2019 1:09:38 pm
Posted Date

उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं बदली-बारिश के आसार

रायपुर, 25 फरवरी ।  प्रदेश में आने वाले चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना है। इसके साथ ही एक-दो स्थानों पर तेज आंधी-तूफान चलने के आसार हैं। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट की मानें तो कल उत्तर-पूर्वी मध्यप्रदेश और इसके आसपास के इलाकों में ऊपरी हवा में 0.9 किमी की ऊंचाई पर बना चक्रवाती सिस्टम आज भी बना हुआ है। इसके साथ ही अंदरुनी ओडिशा से लेकर पूर्व-मध्य अरब सागर तक बना द्रोणिका आज कमजोर होकर समाप्त हो गया है। अब इस सिस्टम का कोई खास असर प्रदेश के मौसम पर नहीं पड़ेगा। दूसरी ओर चक्रवाती सिस्टम के असर से कल शाम से ही मौसम का मिजाज थोड़ा नरम हो गया था। रात करीब 8 बजे राजधानी रायपुर सहित प्रदेश के अनेक प्रमुख शहरों में मौसम का मिजाज धीरे-धीरे बदलता गया और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ गरज-चमक शुरू हो गई। इसके बाद करीब आधे घंटे तक हल्की बारिश और बूंदाबांदी होती रही। इससे रात के तापमान में काफी गिरावट आया और गर्मी से बेहाल लोगों ने राहत की सांस ली। इधर मौसम विभाग ने आने वाले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के उत्तरी इलाकों में एक बार फिर से गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जताई है। मौसम विभाग की माने तो राज्य के उत्तरी इलाकों में एक-दो स्थानों पर जहां गरज-चमक के साथा बौछारें पड़ सकती हैं तो वहीं एक-दो स्थानों पर तेज आंधी-तूफान के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इधर आज सुबह राजधानी रायपुर में 21.2 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। इसी तरह अंबिकापुर में 14.3, बिलासपुर में 18.2, पेण्ड्रारोड में 14.2 तथा वनांचल क्षेत्र जगदलपुर में 20.0 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। 

Share On WhatsApp