छत्तीसगढ़

25-Feb-2019 1:08:26 pm
Posted Date

किसानों के हित में काम कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार : डॉ महंत

० करतला में किसान आभार रैली का किया गया आयोजन
कोरबा 25 फ रवरी । करतला विकासखंड मुख्यालय में किसान आभार रैली का आयोजन किया गया। किसानों ने इस रैली में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत एवं छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पंजीयन,पुनर्वास एवम मुद्रांक मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल का भव्य स्वागत अभिनंदन किया।
किसान आभार रैली को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर महंत में कहा की छत्तीसगढ़ के सरकार ने किसानों के हित में बहुत बड़ा कदम उठाते हुए कर्ज माफी का वादा पूरा किया है। पहले किसान कर्ज में डूबे होने से बहुत तनाव में जीवन यापन कर रहे थे। प्रदेश सरकार  ने सभी किसानों का कर्ज माफ कर किसानों को बहुत बड़ा लाभ पहुंचाया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ की सरकार ने धान का समर्थन मूल्य 25 सौ रुपये प्रति च्ंिटल निर्धारित कर किसानों को एक बड़ी राहत प्रदान की है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सरकार द्वारा जनता के हित में और भी बड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अब गरीबों का राज आ गया है। जनता के हित में जो भी काम है उसे जल्दी ही पूरे किए जाएंगे। डॉक्टर महंत ने बताया कि करतला क्षेत्र हाथी प्रभावित क्षेत्र है। हाथी से ग्रामीणों की मौत होती रहती है। सरकार द्वारा इस दिशा में कदम उठाने लेमरू क्षेत्र में अभ्यारण के साथ ही हाथी से मौत होने पर पीडि़त परिवार को 6 लाख रुपए का मुआवजा देने का फेसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि वनवासियों को वनोपज का अधिक से अधिक दाम दिलाने अब मूल्य निर्धारित किया गया है। तेंदूपत्ता संग्राहकों को लाभान्वित करने तेंदूपत्ता प्रति मानक बोरा 4000 रुपये कर दिया गया है। डॉक्टर महंत ने कहा कि अब चरण पादुका की जगह पर हितग्राहियों को राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने पेंशन की राशि एक हजार रुपये, सभी परिवार को 35 किलो चावल, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहते हुए बताया कि सरकार द्वारा सभी विकासखंड में फूड प्रोसेसिंग प्लांट लगाकर बेरोजगारी दूर करने के साथ ही नरूवा,घुरूवा गरुवा एवम बाड़ी विकास योजना के माध्यम से किसानों को आत्मनिर्भर एवम सक्षम बनाने के साथ समृद्ध बनाने का काम किया जा रहा है। किसान आभार रैली में जिले के प्रभारी मंत्री श्री जय सिंह अग्रवाल ने कहा कि किसान इस राज्य की पहचान है। विगत कई सालों से किसान कर्ज में डूबे होने की वजह से खेती किसानी का काम भी ठीक से नहीं कर पा रहे थे। हमारी सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं को दूर करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया गया। जिस किसी किसान ने कर्ज लिया था उसे तत्काल माफ कर दिया गया है। अपना कर्ज माफ होने से किसान भी खुश है। इसी तरह सरकार द्वारा धान का समर्थन 25 सौ रुपए प्रति च्ंिटल प्रदान किसानों के हित में बड़ा फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि करतला पूर्व उपमुख्यमंत्री श्री प्यारेलाल कंवर की कर्मभूमि रही है। वे यहा के लोगों को वे बहुत करीब से जानते है। उनका आत्मीयता अब भी जुड़ा हुआ है। वे जब चाहे तब कोरबा या रायपुर मिलने आ सकते है।
     कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल,जनपद अध्यक्ष श्रीमती धनेश्वरी कंवर ,पूर्व विधायक श्री श्याम लाल कंवर, मनहरण राठौर, रेवाराम चंद्रवंशी, सहस राम कौिशिक, संतोष देंवागन,मनबोधी दास महंत, प्रमोद राठौर, राधेश्याम राठिया, अजीत दास महंत,जयपाल सिंह राठिया, हरीश परसाई, कुशल सिंह कंवर, मनोज दुबे, गोविंद नारायण सिंह,चमार सिंह कैव्र्त्य, दौलत राम राठिया, मोहम्मद खान, रामायण राठिया, सरमन सिंह राठिया,श्रीमती उषा तिवारी,हर कुमारी बिंझवार, उपेन्द्र राठौर, पीताम्बर कंवर, हरीश कंवर, दुर्गा राठिया, सुख सिंह राठिया,सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, थिरमन दास, धरम निर्मले,प्रीतम सोनी,छोटेलाल यादव,मनदीप शर्मा,मसतराम यादव,घासीगिरी गोस्वामी, के के जायसवाल, आदि उपस्थित थे।

Share On WhatsApp