आज के मुख्य समाचार

25-Feb-2019 1:05:00 pm
Posted Date

कुलगाम में आतंकियों से मुठभेड़, डीएसपी शहीद- तीन आतंकी ढेर

श्रीनगर ,24 फरवरी । जम्मू एवं कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद तुरीगाम गांव का घेराव किया और तलाशी अभियान शुरू किया। सुरक्षाबलों का घेरा कड़ा होने पर आतंकवादियों ने उन पर फायरिंग कर दी, जिसके बाद मुठेभड़ शुरू हो गई जो अभी भी चल रही है। सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि आतंकियों की गोली से एसओजी के डीएसपी अमन कुमार शहीद हो गए है। 
अमन ठाकुर के अलावा उनके बॉडीगार्ड भी घायल हो गए हैं जबकि एक मेजर और एक जवान भी जख्मी हुए हैं। फिलहाल ऑपरेशन जारी है। उधर, जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने रविवार को लोगों से शांति बनाए रखने व अफवाहों पर नहीं ध्यान देने का आग्रह किया। राज्यपाल मलिक ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में सुरक्षा कर्मियों की तैनाती आगामी लोकसभा चुनावों से जुड़ी है। मलिक ने स्टेट एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल (एसएसी) की एक बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद राज्य के हालात की समीक्षा की गई। इस बैठक के बाद एक आधिकारिक बयान में कहा गया, राज्यपाल ने लोगों से अपील की कि बलों का बलों की तैनाती को सिर्फ चुनाव कराने के संदर्भ में देखा जाना चाहिए और इसे किसी भी और बात से नहीं जोड़ा जाना चाहिए।

Share On WhatsApp