छत्तीसगढ़

25-Feb-2019 12:24:31 pm
Posted Date

कन्हैया, प्रकाश, खगपति एवं पीताम्बर दिखे बाड़ी विकास के लिए बेहद उत्साहित

रायगढ़,/ उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने कल खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-जोबी में छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के संरक्षण एवं संवर्धन के तहत गौठान के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस योजना के क्रियान्वयन के लिए किसानों में खुशी देखते ही बन रही थी। इस अवसर पर आए ग्राम जोबी के किसान श्री कन्हैया लाल राठिया ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उनके पास चार एकड़ जमीन है और उन्होंने अक्षय चक्र पद्धति से बाड़ी लगाया है। उन्होंने बताया कि अक्षय चक्र के माध्यम से 10 डिसमिल में बाड़ी लगाकर घर के पानी का उपयोग कर अक्षय जल कुंड बनाकर सिंचाई की व्यवस्था की है। अक्षय जल कुंड में एक लीटर गौमुत्र, दस किलो गोबर एवं एक लीटर पानी मिलाकर उपयोग करने से सब्जी, भाजी का उत्पादन बढ़ेगा। जिससे आमदनी बढ़ेगी और आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए इस योजना के लिए मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद दिया। 
जोबी के कृषक श्री प्रकाश सिंह राठिया ने बताया कि उनके पास ढाई एकड़ जमीन है, जहां वे बाड़ी लगायेंगे। उन्होंने कहा कि नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी की मुख्यमंत्री की यह योजना बेहतर प्रशसंनीय है, जो किसानों की विकास की दिशा में कारगर सिद्ध होगी। लोग बाड़ी विकास के लिए प्रोत्साहित हो रहे है और उनमें साग-सब्जी के उत्पादन के लिए जागरूकता बढ़ रही है। ग्राम जोबी के किसान श्री मेहतर सिंह झरिया ने कहा कि अक्षय चक्र युक्त बाड़ी देखकर बहुत खुशी हुई है और हम भी ऐसा ही बाड़ी लगायेंगे। जोबी के श्री खगपति राठिया एवं नगोई के श्री पिताम्बर सिंह ने इस योजना को किसानों के लिए हितकारी बताया। उन्होंने कहा कि घुरूवा से पशुओं के गोबर को एकत्रित कर गोबर गैस प्लांट में उपयोग करने के साथ-साथ जैविक खाद का उत्पादन भी होगा, जिससे खाद के उपयोग करने हेतु किसान को अवसर प्राप्त होगा और जैविक खाद से साग-सब्जी में पौष्टिकता एवं गुणवत्ता में बढ़ोत्तरी होगी। 
 

Share On WhatsApp