छत्तीसगढ़

23-Feb-2019 10:11:52 am
Posted Date

स्कूली बस पलटी, एक दर्जन छात्र घायल

० सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम संजयग्राम के पास की घटना
जांजगीर-चांपा, 23 फरवरी । सारागांव थाना क्षेत्र के ग्राम संजयग्राम के पास जैजैपुर के गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल की बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे बस में सवार एक दर्जन छात्रों को गंभीर चोटें आई है। सभी छात्रों को चांपा के बीडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इधर बस का चालक मौके पर बस को छोडक़र फरार हो गया है। घायलों का प्राथमिक उपचार कर छुट्टी दे दी गई है। वहीं दो तीन छात्रों को गंभीर चोटें लगने से उनका इलाज जारी है। 
पुलिस के मुताबिक जैजैपुर की गोकुल डायमंड पब्लिक स्कूल की बस शनिवार की सुबह आसपास के गांव के स्कूली बच्चों को लेकर जैजैपुर की ओर जा रही थी। तभी बस संजयग्राम के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में सवार एक दर्जन छात्र बस में सवार थे। बस पलटने से छात्रों के बीच चीख पुकार का दौर शुरू हो गया।  मौके पर अफरा-तफरी का आलम था। गांव के लोग तत्काल डायल 112 को कॉल किया और घायल छात्रों को बीडीएम अस्पताल पहुंचाया। घायल छात्रों में हिमेश साहू, श्याम सुंदर साहू, प्रीतम साहू, ओमकुमारी, ओमिया कुमारी, अंश सिंह चंद्रा, योगेश कुमार साहू, चंद्रमणी चंद्रा, सागर कुमार बरेठ, भूमिका साहू, दीपिका चंद्रा, कुंदन चंद्रा को गंभीर चोटें आई है। घायलों को प्राथमिक उपचार किया गया। फिर उन्हें उनके घर छोड़ा गया। किसी छात्र के सिर में चोटें आई है तो किसी छात्र के पांच में गंभीर चोटें आई है। इधर बस का चालक मौके पर वाहन को छोडक़र भाग निकला है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ धारा 279, 337 के तहत जुर्म दर्ज किया है। 

Share On WhatsApp