छत्तीसगढ़

23-Feb-2019 10:09:25 am
Posted Date

मार्ग बाधित करने वाले ऑटों चालकों पर हुई कार्रवाई

०-ऑटों के साथ चालक गिरफ्तार
०-स्टेशन से निकलने वाले यात्री आये दिन होते है इनकी मनमानी से परेशान

रायपुर, 23 फरवरी । रायपुर रेलवे स्टेशन के बाहर रास्ता घेरकर सवारी बैठाने ऑटों चालक बेखौफ कही भी ऑटों खड़ी करके सवारी बैठाते है। जिसके चलते स्टेशन परिसर में आने-जाने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऑटों चालकों से परेशान यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे पुलिस से कई  बार किया जा चुकी है। शुक्रवार को सडक़ किनारे सवारी बैठाने व बेतरतीब ढंग से सवारी बैठाने के लिये स्टेशन परिसर के बाहर आने -जाने का मार्ग को बाधा पहुंचाने पर पुलिस ने अभियान चलाकर ऑटों चालकों पर कार्रवाई  किया। मिली जानकारी के अनुसार हाउसिंगबोर्ड कालोनी सेजबहार निवासी राजेन्द्र प्रसाद 30 वर्ष पिता रामचंद्र को स्टेशन चौक के पास ऑटों क्रमांक सीजी 04-एलएन/8731 को खड़े करने के चलते जाम लगने पर आरोपी ऑटों चालक को गिरफ्तार कर लिया है। इसी तरह आटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-एचजे/4755 का चालक राघवेंद्र तिवारी पिता उमाकांत उम्र 32 साल निवासी साहूपारा खमतराई रायपुर को मार्ग बाधित करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। व ऑटो रिक्सा क्रमांक सीजी 04-एलजेड/8368 का चालक गिरिश कुमार पिता छोटेलाल उम्र 36 साल निवासी 7 ब्लाक माना कैम्प रायपुर को आवागमन बाधा पहंचाने के जुर्म गिरफ्तार किया है। सभी ऑटों चालकों के खिलाफ गंज थाना पुलिस ने स्टेशन के बाहर मार्ग  बाधित कर आवागमन में बाधा पहुंचाने के जुर्म में धारा 283 के तहत अपराध कायम कर गिरफ्तार किया गया है। 

Share On WhatsApp