छत्तीसगढ़

23-Feb-2019 10:09:06 am
Posted Date

भिलाई-दुर्ग में स्वाइन फ्लू ने पसारा अपना पैर

भिलाई-रायपुर, 23 फरवरी । डेंगू का भयानक दंश झेल चुके भिलाई-दुर्ग इलाके में अब स्वाइन फ्लू ने अपना पैर पसार लिया है। लगातार हो रही मौतों के बाद अब जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी मान लिया कि जिले में इस बीमारी का प्रकोप फैल गया है। विभाग की ओर से जिले के दो पैथालाजी लैब को जांच के लिए अधिकृत कर दिया है। 
दुर्ग जिले में पिछले 50 दिनों में स्वाइन फ्लू के 12 नए मरीज मिले हैं, जबकि संदिग्ध मरीजों की संख्या अब करीब 50 के आसपास पहुच रही है। जिला प्रशासन की ओर से जिले के दो पैथालाजी लैब को स्वाइन फ्लू की जांच के लिए शासन की गाइड लाइन पर 3250 रूपए शुल्क लेकर जांच करने के लिए अधिकृत कर दिया है। इसके अलावा उपचार के लिए दो अस्पतालों को भी चिन्हित किया गया है तथा उन्हें भी बीमारी की रोकथाम के लिए हर तरह से सहयोग करने कहा गया है। ज्ञात हो कि भिलाई-दुर्ग में इसके पूर्व डेंगू ने कहर बरपाया था और इस बीमारी के चलते भी कई लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ा था। 

Share On WhatsApp