छत्तीसगढ़

23-Feb-2019 10:04:09 am
Posted Date

लोकसभा निर्वाचन : जिला एवं विधानसभा स्तर के मास्टर टे्रनर का हुआ प्रशिक्षण

रायपुर, 23 फ रवरी । लोकसभा निर्वाचन-2019 हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. बसवराजु एस. के निर्देश पर जिले में लोकसभा निर्वाचन में तैनात अधिकारी-कर्मचारियों के आवश्यक प्रशिक्षण के लिए जिला व विधानसभा स्तरीय मास्टर टेऊनर्स का आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा निर्वाचन से जुड़े महत्वपूर्ण पहुलुओं से अवगत कराया गया। अधिकारियों को इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट के संचालन संबंधी जानकारी भी प्रदान की गई। सभी अधिकारियों को निर्वाचन संबंधी प्रशिक्षण में अनिवार्य रूप से सम्मिलित होने को कहा गया है। सभी अधिकारी को ईव्हीएम परिचालन में दक्ष होना अनिवार्य है। पीठासीन व मतदान अधिकारी को निर्वाचन कार्य में सुगमता के लिए समुचित मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए निर्वाचन से जुड़े सभी पक्षों को जानना जरूरी है। इसके लिए सभी को प्रशिक्षण में उपस्थित होकर निर्वाचन की प्रत्येक प्रक्रिया एवं निर्देश से अवगत होना चाहिए।

Share On WhatsApp