Posted Date
नयी दिल्ली ,23 फरवरी । नयी दिल्ली के कुछ इलाकों में ‘‘आसन्न’’ जल संकट की आशंका जताते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उनसे वजीराबाद तालाब के लिये उतना पानी छोडऩे का अनुरोध किया, जितना तालाब के लिये जरूरी है। पत्र में उन्होंने कहा कि मार्च के मध्य तक यमुना में जलस्तर कम होने की आशंका है। केजरीवाल दिल्ली जल बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा की ‘‘अनिच्छा’’ के कारण एनडीएमसी और मध्य दिल्ली के इलाकों के लिये निर्धारित करीब एक तिहाई उत्पादन इससे प्रभावित होने की संभावना है।
Share On WhatsApp