व्यापार

22-Feb-2019 12:47:56 pm
Posted Date

आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व चीफ चंदा कोचर के खिलाफ सीबीआई का लुकआउट सर्कुलर जारी

मुंबई ,22 फरवरी । सीबीआई ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व सीईओ चंदा कोचर, उनके पति दीपक कोचर और वीडियोकॉन के मैनेजिंग डायरेक्टर वेणुगोपाल धूत के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया है। पिछले महीने जांच एजेंसी ने साल 2009 से 2011 के बीच वीडियोकॉन ग्रुप को बैंक से 1,875 करोड़ के छह लोन में कथित तौर पर भ्रष्टाचार के सिलसिले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। लुकआउट सर्कुलर जारी होने के बाद तीनों देश से बाहर नहीं जा सकेंगे।
एक अधिकारी ने बताया, ‘सीबीआई के पिछले साल प्रीलिमनरी इंचयरी की रिपोर्ट फाइल करने के बाद दीपक कोचर और वेणुगोपाल धूत के खिलाफ सभी एयरपोर्ट को लुकआउट सर्कुलर की जानकारी दी गई थी।
अब इसे फिर से रिवाइव किया गया है।’ हालांकि, आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व चीफ के खिलाफ पहली बार एलओसी जारी किया गया है। सीबीआई की तरफ से 22 जनवरी को दर्ज एफआईआर में उनका नाम था, इसलिए उन्हें भी इसके दायरे में लाने का फैसला किया गया है। 
इस खबर पर चंदा कोचर और धूत की प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी। एक अधिकारी ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया, ‘एफआईआर के बाद लुकआउट नोटिस फाइल किए गए थे। इस केस में जिस तरह के आर्थिक अपराध के आरोप लगे हैं, उनमें एलओसी किया जाना लाजिमी है। हाल में आरोपियों के ट्रैवल प्लान पर नजर रखना रेगुलेटर्स की प्राथमिकता में शामिल रहा है।’
वहीं, इस केस से वाकिफ एक वकील ने बताया कि सीबीआई को लुकआउट सर्कुलर जारी करने की जरूरत नहीं थी क्योंकि चंदा कोचर का आईसीआईसीआई बैंक के पूर्व सीईओ के तौर पर ऊंचा प्रोफाइल रहा है। उन्होंने बताया, ‘पहले जो लोग गंभीर आर्थिक अपराध के आरोप के बाद देश से फरार हो गए थे, उनके साथ चंदा कोचर का नाम जोडऩा ठीक नहीं होगा। वह फाइनैंशल सर्किल में जानी-मानी हस्ती हैं। उनके खिलाफ जो भी आरोप लगाए गए हैं, उनमें से अभी तक एक भी सही साबित नहीं हुआ है।’ पिछले कुछ साल में नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी जैसे गंभीर आर्थिक अपराध के आरोपी देश से फरार हो गए थे।

Share On WhatsApp