छत्तीसगढ़

21-Feb-2019 11:52:01 am
Posted Date

जिला सहकारी संघ मर्यादित की स्मारिका का मुख्यमंत्री ने किया विमोचन

बालोद, 21 फरवरी । बालोद जिला सहकारी संघ मर्यादित बालोद द्वारा प्रकाशित स्मारिका 2018 का विमोचन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सोमवार को विधानसभा चेंबर में किया गया। स्मारिका में बालोद जिला सहकारी संघ के तीन वर्षीय कार्यकाल की उपलब्धियों किसान हित में नई सरकार द्वारा लिए जा रहे बड़े फैसलों तथा नरवा, गरुवा, घुरवा व बारी के साथ ग्रामीणों को दिए जा रहे हैं जल संरक्षण, पशुपालन, जैविक खाद तथा फल सब्जी उत्पादन प्रोत्साहन को रेखांकित किया गया है। लगातार 2 वर्षों से प्रदेश में अव्वल स्थान प्राप्त कर रहे बालोद जिला सहकारी संघ, सहकारिता से स्वावलंबन की मिसाल बनी राजहरा महिला बुनकर सहकारी समिति, जिले की सहकारिता को मिली राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय पहचान, अनुकरणीय बनी बालोद जिले की श्वेत क्रांति, जिले के लोगों को बड़ी संख्या में मिल रहे राष्ट्रीय सहकारी प्रशिक्षण को प्रमुख रूप से रेखांकित किया गया है स्मारिका विमोचन अवसर पर पूर्व विधायक व अपेक्स बैंक के पूर्व अध्यक्ष डोमेन्द्र भेडिय़ा, बालोद जिला सहकारी संघ अध्यक्ष झुनमुन गुप्ता, उपाध्यक्ष भुवन लाल साहू, संचालक गण अली राम बढ़ई व किशोर साहू तथा प्रबंधक श्रीमती स्नेह लता साहू उपस्थित थे। मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल ने सहकारिता के माध्यम से लोगों के स्वावलंबन व बेहतरी के लिए कार्य करने का संदेश दिया।

Share On WhatsApp