छत्तीसगढ़

21-Feb-2019 11:48:29 am
Posted Date

प्रदेश भर के तटबंधों के गुणवत्ता की होगी जांच : रविन्द्र चौबे

0-जांच की शुरूआत जांजगीर-चांपा जिले से 
रायपुर, 21 फरवरी । विधानसभा में आज प्रश्रकाल के दौरान जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने प्रदेश भर से एनीकट (तटबंध) के संबंध में गुणवत्ता को लेकर उठ रहे सवालों के मद्देनजर पूरे प्रदेश के एनीकटों की जांच कराने की घोषणा की। 
भाजपा सदस्य नारायण चंदेल ने जांजगीर-चांपा जिले के एनीकट निर्माण केा लेकर प्रश्रकाल में यह मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों सोठी एनीकट बह गया। इस प्रकार की घटिया निर्माण के कारण उनके जिले के कई एनीकटों की यही स्थिति है। प्रदेश के अन्य लिों में भी एनीकटों की स्थिति इसी तरह ककी है। उन्होंने जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे से मांग किया कि क्या वे प्रदेश भर के एनीकटों की जांच कराकर इसमें गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे? इसके जवाब में जल संसाधन मंत्री ने कहा कि सोठी एनीकट मामले में कार्यवाही की गई है, लेकिन चूंकि प्रदेश भर के एनीकटों पर सदस्यों की चिंताएं जो दिखा रही है उसे ध्यान में रखते हुए वे प्रदेश भर के एनीकटों की जांच कराएंगे और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्यवाही करेंगे। विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने भी इस मामले में मं9ी से कहा कि वे पूरे प्रदेश के एनीकटों की समीक्षा करा लें और जांच की शुरूआत जांजगीर-चांपा जिले से कराएं, इस पर मंत्री श्री चौबे ने हारी भरी।

Share On WhatsApp