आज के मुख्य समाचार

21-Feb-2019 11:42:59 am
Posted Date

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने तेजस से भरी उड़ान

नईदिल्ली ,21 फरवरी । भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बेंगलुरू में चल रहे एयरशो में तेजस से उड़ान भरी. सेना प्रमुख के बाद सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार पीएस राघवन भी तेजस की सवारी करेंगे.
बता दें भारत में बने एलसीए तेजस को फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस मिल गई है. भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस एमके आई को बुधवार को अंतिम संचालन मंजूरी (एफओसी) मिल गई है.
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को इस बात की स्वीकृति देने के साथ ही तेजस को रिलीज टू सर्विस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया. इसका मतलब है कि तेजस को डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की तरफ से फाइनल ऑपरेशनल क्लियरंस (एफओसी) मिल गया है. आपको बता दें कि तेजस को डीआरडीओ की ऐरोनॉटिकल डिवेलपमेंट एजेंसी ने डिजाइन किया है.
भारतीय वायुसेना में तेजस लड़ाकू विमान शामिल होने से वायुसेना और मजबूत हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार, इस विमान के डिजाइन को तैयार करने में करीब 20 साल लग गए हैं. यह एक बेहतरीन लड़ाकू विमान है.

Share On WhatsApp