व्यापार

20-Feb-2019 10:22:46 am
Posted Date

इण्डेन की लापरवाही से कंपनी के 58 लाख ग्राहकों के आधार की डिटेल लीक !

नई दिल्ली ,20 फरवरी । सरकारी गैस कंपनी इण्डेन की लापरवाही से इसके करीब 58 लाख से ज्यादा ग्राहकों के आधार नंबर व अन्य डेटा लीक हो गए हैं। इस बात का दावा फ्रांस के एक रिसर्चर ने किया है। रिसर्चर बैपटिस्ट रॉबर्ट ने एलियट एल्डरसन नाम के ट्विटर हैंडल पर बताया कि लोकल डीलर्स के पोर्टल पर सत्यापन नहीं होने की वजह से इण्डेन के ग्राहकों के नाम, पते और आधार नंबर लीक हो रहे हैं।  
रॉबर्ट का कहना है कि पाइथन स्क्रिप्ट नाम के तकनीकी कोड के जरिए उन्होंने 11,000 डीलर्स के लॉगिन आईडी हासिल कर लिए। इनमें से 9,490 डीलर से जुड़े 58 लाख 26 हजार 116 ग्राहकों के डेटा अगले 1-2 दिन में ही एक्सेस हो गए। बाद में इण्डेन ने आईपी एड्रेस ब्लॉक कर दिया था। रिसर्चर के मुताबिक आईपी एड्रेस ब्लॉक होने की वजह से वो बाकी 1,572 डीलर की जांच नहीं कर पाए। लेकिन, इनसे जुड़े ग्राहकों को भी शामिल किया जाए तो कुल 67 लाख 91 हजार 200 ग्राहकों का डेटा लीक हो सकता था।
यह दूसरी बार है जब इण्डेन गैस के ग्राहकों का डेटा लीक हुआ है। इससे पहले मार्च 2018 में भी कंपनी के ग्राहकों की डिटेल लीक हुई थी। वहीं रॉबर्ट पहले भी आधार से जुड़े लीक का खुलासा कर चुके हैं

Share On WhatsApp