मनोरंजन

02-Jul-2017 4:11:07 pm
Posted Date

जग्गा जासूस में शाहरुख नहीं होंगे, लेकिन गोविंदा ऐसे दिखेंगे

जग्गा जासूस में शाहरुख के कैमियो की आस लगाए बैठे उनके फैन्स के लिए बुरी खबर है। शाहरुख ने साफ कर दिया है कि जग्गा जासूस में उनका कोई कैमियो रोल नहीं है। लेकिन, एक और बड़े स्टार हैं जो इस फिल्म में आपको नजऱ आएगे। यह बड़े स्टार हैं गोविंदा, जिनकी इस फिल्म में एक झलक देखकर फैन्स की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि गोविंदा ने इस फिल्म के लिए 2015 में कुछ सीन शूट किए थे।
गोविंदा ने फिल्म प्रमोशन में उनके शामिल होने की खबरों को गलत बताया। उन्होंने यह भी बताया था कि उनके कैरक्टर के इस फिल्म में मुश्किल से तीन-चार सी न हैं और उन्होंने दोस्ती की खातिर इसमें कैमियो किया है। अब यह देखना बाकी है कि इस रोचक लग रही फिल्म में गोविंदा का किरदार क्या मसाला लेकर आएगा।

 

Share On WhatsApp