छत्तीसगढ़

20-Feb-2019 9:59:26 am
Posted Date

कबीरधाम जिले में स्पॉट बिलिंग एवं बकाया राशि वसुली के कार्यो की कार्यपालक निदेशक ने की समीक्षा

राजनांदगांव/कवर्धा, 20 फरवरी । कबीरधाम जिलें के मैदानी अधिकारियों एवं मीटर रीडरों के लिए जिला कार्यालय के कान्फ्रेस हॉल में आयोजित समीक्षा बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, राजनांदगांव क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक श्री संजय पटेल ने बकाया राषि वसुली एवं स्पॉट बिलिंग के कार्यो की प्रगति पर विस्तृत समीक्षा करते हुए उदासीनता बरतने वालों के खिलाफ कड़ी अनुषासनात्मक कार्यवाही करने के निर्देष दिए। इस समीक्षा बैठक में उन्होंने सभी वितरणकेन्द्रवार विभागीय कार्यों की विस्तारपूर्वक जानकारी हासिल करते हुए निम्नदाब एवं उच्चदाब लाईनों पर सतत् निगरानी रखने एवं वितरण उपकरणों में आने वाली खराबी को यथासंभव सुधार करने पर बल दिया। गत दिनों राजनांदगांव जिले में आयोजित स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के निदेषक श्री एच.आर. नरवरे द्वारा ली गई बैठक में दिए गए निर्देष के तारतम्य में श्री पटेल ने कबीरधाम जिले के विभागीय संभाग यथा कवर्धा एवं पंडरिया में स्पॉट बिलिंग में आ रही षिकायतों पर त्वरित सुधारात्मक कार्यवाही सुनिष्चित करने के निर्देष प्रसारित किये। उन्होने सभी जोन कार्यालय, उपसंभाग कार्यालय एवं वितरण केन्द्रों से संबधित 33/11 के.व्ही. लाइनों के तकनीकी व्यवधानों पर चर्चा करते हुए निदान के उपाय भी सुझाए। कार्यपालक निदेषक ने जिले के समस्त अंचलों में सतत् विद्युत व्यवस्था बनायें रखने के लिए सभी मैदानी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व बकाया राषि वसुली के लक्ष्य को निर्धारित समयावधि मेें हासिल किया जाए तथा बिजली चोरी व सतर्कता जांच से संबधित प्रकरणों पर षीध्र बिलिंग की कार्यवाही हो। स्पॉट बिलिंग के लिए अनुबंधित एजेन्सियों द्वारा संचालित कार्यो का मुल्याकंन प्रति माह सुनिष्चित किया जाए। विभिन्न योजनाओं के तहत स्थापित किये जा रहे विद्युत उपकरणों एवं लाइनों की गुणावत्ता कंपनी द्वारा तय किये गये मापदण्ड के अनुसार हो। विद्युत विस्तार के कार्यो के गुणवत्ता का आंकलन संबधित मैदानी अधिकारियों द्वारा संपादित किया जाए। उन्होंने स्पॉट बीलिंग, मीटर रीडिंग, सिंचाई पंपों के विद्युतीकरण, एकीकृत ऊर्जा विकास योजना, सब-ट्रांसमिषन योजना, एनीकट पंप ऊर्जीकरण,, ट्रांसफार्मर एवं सबस्टेशन मेंटेनेंस, एचटी एवं एलटी कनेक्शन, नलजल योजना, बकाया राजस्व राषि वसुली आदि के कार्यों की समीक्षा की। 
इस बैठक में कवर्धा वृत के अधीक्षण अभियंता  आर.एन.याहके ने कहा कि सभी वितरण केन्द्रों से संबधित विद्युत कनेक्षनों के अनुबंधित भार के अनुरूप खपत की जानकारी, पूर्व में जारी किये गये विद्युत देयको का विवरण समेत वर्तमान मीटर वाचन से संबधित कार्यो का निरीक्षण प्रति माह किया जाए। सभी मैदानी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें, निर्धारित लक्ष्य एवं कंपनी के दायित्वों को पहली प्राथमिकता दें। इस बैठक में अधीक्षण अभियंता अविनाष सोनेकर, आर. एन याहके, कार्यपालन अभियंता अशोक उमरे, व्ही.आर.के मुर्ति,  वी. के. महालया एवं नागेष्वर त्रिपाठी समेत सभी जोन कार्यालयों, उपसंभागों के सहायक अभियंता एवं सभी वितरण केन्द्रों के कनिष्ठ अभियंता तथा मीटर रीडर उपस्थित हुए।

Share On WhatsApp